बोल बम समिति द्वारा कावारियों को जल पान कराया

बोलबम सेवा समिती मानी के द्वारा भोलेनाथ के भक्तजनों को जलपान कराया गया । 

समिती के महेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया की विगत दो वर्षो से सपकारा घाट रेणुका ( रिहंद ) नदी से कावड़ यात्री जल भरकर मानी चौक से होते हुए महंगाई से सरगुजा के प्रतिष्ठित शिव मंदिर देवगढ़ धाम में जल पुष्प दूध चढ़ाकर भक्तजन अपनी मनोकामना पूर्ति के लिए प्रार्थना करते हैं । बोल बम सेवा समिति मानी के द्वारा भक्तजनों के लिए जलपान मिष्ठान रास्ते पर सहायता प्रदान किया । समिती के कार्यकर्त्ता गण संतोष परस्ते अंजन दास , जय दास ,खेल साय राजवाड़े सूर्यकांत पटेल, बृजेश पांडे ,एलिस राजवाड़े, हरी राजवाड़े, शिव कुमार डीजे, सुमित सिंह कार्यकर्ता हजारों की संख्या में श्रद्धालु भक्तजन उपस्थित हुए

Aashiq khan
Author: Aashiq khan

best news portal development company in india
क्या गुजरात में आप की मौजूदगी से भाजपा को फायदा मिला?
  • Add your answer
99 Marketing Tips