सुरजपुर अनिल साहू छत्तीसगढ़ में 14 सितंबर को सारे प्राइवेट स्कूल बंद रहेंगे। इस दिन स्कूलों में ताले लटके रहेंगे छत्तीसगढ़ प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन रायपुर के निर्देशानुसार पूरे प्रदेश में निजी स्कूल अपनी लंबित मांगों के लिए 14 सितंबर 2023 को एक दिवसीय जिला मुख्यालयो प्रदर्शन करेंगे । धरना प्रदर्शन निजी विद्यालय की आठ सूत्रों मांगो के संबंध में है।
1.पिछले 12 वर्षों से आर.टी.ई. की राशि में कोई वृद्धि नहीं की गई है , इसी वर्ष से वृद्धि की जाय।
2. बसों की पात्रता अवधि छत्तीसगढ़ में 12 वर्ष है पात्रता अवधि छत्तीसगढ़ में 15 वर्ष किया जाना चाहिए .
3. निजी स्कूलों में पढ़ने वाली बालिकाओं को सरस्वती साइकिल योजना का लाभ दिया जाए.
4. आर.टी.ई. की रुकी हुई प्रतिपूर्ति राशि को अविलंब स्कूलों के खाते में हस्तांतरित किया जाए
5. निजी स्कूलों के सभी खातों को पीएफएमएस के अंतर्गत पंजीकृत किया जाए
6. गणवेश की राशि 540 रुपये से बढ़कर ₹2000 की जाए
7. निजी विद्यालय में अध्ययनरत sc/st/obc वर्ग के विद्यार्थियों को मिलने वाले प्री मैट्रिक एवं पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति की राशि बढ़ाई जाए
8. निजी स्कूलों के अध्यापकों को स्कूली शिक्षा में भर्ती पर बोनस अंक प्रदान किया जाए ,जैसे आत्मानंद के शिक्षकों को किया जाता है
14 सितंबर को जिला निजी विद्यालय संगठन अपने विद्यालय को बंद कर धरना प्रदर्शन करेंगे। धरना प्रदर्शन जिला मुख्यालय के निर्धारित स्थल स्टेडियम ग्राउंड सूरजपुर पर शामियाना ध्वनि विस्तारक यंत्रों का प्रयोग कर किया जाएगा। धरना प्रदर्शन उपरांत विज्ञापन मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन के नाम से सौपा जाएगा।
Author: anil sahu
जिला प्रतिनिधि सूरजपुर