अनिल साहू
सुरजपुर । नगर में संत शिरोमणि भक्त माता कर्मा के जयंती के मौके पर निकाली गई विशाल शोभायात्रा, हजारों के संख्या में जुटे भक्तों ने भक्तिमय माहौल में माता के जयकारे के साथ नगर भ्रमण करते हुए माता कर्मा चौक पहुंचे।
माता कर्मा चौक पहुंच कर साहू समाज के लोगों ने माता की पूजा अर्चना किया इस अवसर पर भजन का आयोजन किया गया साथ में आने वाले भक्तों के लिए लंगर का व्यवस्था भी किया गया था। हजारों की संख्या में जुटे महिला पुरुष बच्चे सभी एक दूसरे को बधाई और शुभकामनाएं देते दिखे। .संत शिरोमणि भक्त माता कर्मा की जयंती के अवसर पर साहू समाज के जिला अध्यक्ष जोखन साहू ने बताया अपने तन, मन और धन से सामाजिक और धार्मिक कार्यों में लगी रहने वालीं माता कर्मा दीन-दुखियों के प्रति दया भावना रखती थीं त्याग भक्ति एवं करुणा की देवी हैं भक्त माता कर्मा जिन्होंने दिनदुखियों के दुख हरने के लिए अपनी भक्ति से भगवान श्रीकृष्ण को प्रसन्न कर अपने हाथों से बनाई खिचड़ी खिलाई और भगवान श्री कृष्ण के आशीर्वाद से दुख हर लिए,माता कर्मा ने संपूर्ण मानव समाज को एक दिशा दिखाई है।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष जोखन साहू पूर्व जिला अध्यक्ष रामकृपाल साहू पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष थलेश्वर साहू तहसील साहू संघ अध्यक्ष अशोक साहू सुशील साहू पार्षद राजेश साहु, पार्षद गैबिनाथ साहु,पार्षद प्यारेलाल साहू,पार्षद प्रशांत साहू,पार्षद पवन साहू,राम प्रान साहू ओम प्रकाश साहू, राम जी साहू मनीष साहू,दीपक साहू,रमेश साहू ,महेंद्र साहू वीरेंद्र साहू विशाल साहू गिरधारी साहू,मुरारी साहू,विकास साहू, संतलाल साहू, भागीरथी साहू,नरेंद्र साहू,शिव शंकर साहू , लालजी साहू महेंद्र साहू सोनू साहू,धर्मेंद्र साहू,बबल साहू,राकेश साहू,देवंती साहू आशा साहू बबली साहू राजकुमारी साहू सुमित्रा साहू छाया साहू मोनिका साहू पार्वती साहू,रामविलास साहू व्याख्याता,मनोज कुमार साहू एबीओ, अशोक साहू डबरीपारा,रमेश साहू श्रम कार्यालय,दयाराम साहू,आत्माराम साहू, आयुष साहू, यश साहू, राजेश साहू, पत्रकार अनिल साहू सहित साहू समाज के सैकड़ो लोग मौजूद रहे।

Author: anil sahu
जिला प्रतिनिधि सूरजपुर