CG आजतक न्यूज
सुरजपुर अनिल साहू
सूरजपुर। जिले के तीनों विधानसभा भटगांव , प्रेमनगर और प्रतापपुर मे प्रत्याशी परिवर्तन हेतू गोंड़वाना महासभा ने भाजपा प्रदेशाध्यक्ष अरुण साव को सुझाव पत्र सौपा है ।छत्तीसगढ़ गोंडवाना गोंड महासभा के संरक्षक मोहन सिंह टेकाम द्वारा भाजपा प्रदेश तथा केन्द्रीय संगठन को सौपे गये सुझाव पत्र मे उल्लेख किया गया है कि आगामी विधानसभा चुनाव 2023 के विधानसभा क्षेत्र क्र. 04 प्रेमनगर क्षेत्र क्र. 05 भटगांव क्षेत्र क्र. 06 प्रतापपुर मे घोषित प्रत्याशियों का उनके घोषित विधानसभा क्षेत्रों मे मतदाताओं द्वारा घोर विरोध रहने के कारण उक्त विधानसभा क्षेत्रों में प्रत्याशी का चयन निरस्त कर नये प्रत्याशियों का चयन करना अति आवश्यक हो गया है। वर्तमान विधानसभा क्षेत्रों मे प्रत्याशी नही बदले जाने पर उक्त विधानसभा क्षेत्रों मे हार कि स्थिति निर्मित हो रही है ।जिसमे से प्रेमनगर विधानसभा क्षेत्र क्र. 04 से घोषित प्रत्याशी भूलन सिंह मराबी के जगह राजेंद्र प्रसाद सिंह भटगांव विधानसभा क्षेत्र क्र. 05 से घोषित प्रत्याशी लक्ष्मी राजवाड़े के जगह पर मोहित राम राजवाड़े तो वही प्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र क्र. 06 से शकुंतला पोर्ते के स्थान पर लालसाय सिंह पावले के नामों का सुझाव दिया है ।छत्तीसगढ़ भाजपा प्रदेशाध्यक्ष से छत्तीसगढ़ गोंडवाना गोड़ महासभा के संरक्षक मोहन सिंह टेकाम ने उक्त तीनों विधानसभा क्षेत्रों मे पुर्व मे घोषित प्रत्याशियों के नाम को निरस्त करते हुऐ नये प्रत्याशियों के नामों की घोषणा करने की माँग की है
साथ ही छत्तीसगढ़ गोंडवाना गोड़ महासभा ने सुझाव पत्र की प्रतिलिपि भाजपा केन्द्रीय नेताओं को भी भेज उक्त तीनों विधानसभा क्षेत्रों में प्रत्याशी बदलने का आग्रह किया है
Author: anil sahu
जिला प्रतिनिधि सूरजपुर