
CG आजतक न्यूज़
ब्यूरो अंबिकापुर सरगुजा
सूत्रों के हवाले से बड़ी ख़बर
मरकाम के शपथ ग्रहण के बाद भूपेश मंत्रिमंडल के विभागों में हो होगा फेरबदल
कुछ मंत्रियों को सौंपा जा सकता है नए विभागों का दायित्व
DCM टी एस सिंहदेव को स्वास्थ्य के साथ ऊर्जा का जिम्मा की संभावना
ताम्रध्वज साहू को मिल सकता है कृषि विभाग
मोहन मरकाम को आदिम जाति कल्याण मिलने की संभावना
रवींद्र चौबे से कृषि लेकर दिया जा सकता है शिक्षा विभाग
शाम तक जारी हो सकता है नोटिफिकेशन
डॉ प्रेम सायसिंह को राज्य योजना आयोग
का अध्यक्ष बनाया गया

Author: Aashiq khan
Post Views: 84