भूमि विवाद मे तीन लोगों कि हत्या जांच मे जुटी पुलिस

  1. -जमीन विवाद में खूनी संघर्ष तीन लोगों की बेरहमी से की गई हत्या

 

सुरजपुर/जमीन विवाद को लेकर पत्रकार के परिवार पर हमला, तीन लोगों की हुई मौत।

जमीन विवाद को लेकर हत्यारों ने कुल्हाड़ी से माता-पिता समेत बेटे को भी उतारा मौत के घाट। खड़गवा चौकी क्षेत्र के जगन्नाथपुर इलाके की है घटना।

 

मिली जानकारी के अनुसार जमीन को लेकर दो पक्षों में विवाद चल रहा था। भूमि पर उमेश टोप्पो पिता माघेे मां मां बसंती टोप्पो भाई नरेश टोप्पो के विवादित भूमि पर खेती करने पहुंचे।इसी बीच माघे टोप्पो कुछ रिश्तेदार मौके पर पहुंचे 

और दोनों पक्षों में जमीन को लेकर कहा सुनी होने लगी और देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ा कि मामले ने खूनी संघर्ष का रूप ले लिया और दो लोगों की जान चली गई। किसी तरह उमेश टोप्पो ने भाग कर ग्रामीणों को सूचना दिया। इस बड़े वारदात की सूचना मिलते ही खड़गवां चौकी की पुलिस टीम मौके पर पहुंची। और गंभीर रूप से घायल माघे टोप्पो को चिकित्सालय भेजा जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। आगे की विवेचना में पुलिस टीम जुटी हुई है।

Aashiq khan
Author: Aashiq khan

best news portal development company in india