मतदाताओं को जागरूक के करने जिले में विभिन्न गतिविधियों का हुआ आयोजन

अम्बिकापुर ब्यूरो 

/ कलेक्टर श्री कुंदन कुमार के मार्गदर्शन में मतदाता जागरुकता कार्यक्रम चलाकर मतदान प्रतिशत बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है। कार्यक्रम के माध्यम से मतदान के प्रति जागरुकता फैलाने हेतु अनेक गतिविधियों का आयोजन लगातार किया जा रहा है। इसी क्रम में गुरूवार को शासकीय राजमोहनी देवी कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय अम्बिकापुर में मतदाता जागरुकता कार्यक्रम के तहत छात्राओं को मतदान की महत्ता एवं जानकारी देते हुए बताया गया कि जिनकी उम्र 01 अक्टूबर 2023 को 18 वर्ष पूर्ण होने वाली है, अथवा हो चुकी है, और उनका नाम मतदाता सूची में नहीं जुड़ा है, वे मतदाता सूची में नाम जुड़वा सकते हैं । इस दौरान शत् प्रतिशत मतदान के लक्ष्य को प्राप्त करने हेतु छात्राओं द्वारा रैली, मानव श्रृंखला नारे आदि गतिविधियां करवायी गई।

इसके साथ हीकांतिप्रकाशपुर के ग्रामीणों को ई.व्ही.एम. मशीन की प्रदर्शनी लगाकर ग्रामीणों द्वारा मॉक पोल करवाया गया। द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत जिले के प्रत्येक मतदान केंद्र में अविहित अधिकारी एवं बी.एल.ओ. की उपस्थिति में 1 अक्टूबर 2023 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले युवाओं का नाम मतदाता सूची में जोड़ा जा रहा है, साथ ही मृत मतदाता व अन्यत्र निवास करने वाले मतदाताओं का नाम विलोपित किया जा रहा है। विशेष संक्षिप्त पुनरिक्षण कार्यक्रम में ऐसे मतदाता जो वर्तमान में अन्यत्र निवास कर रहे हैं, उनका संबंधित मतदान केंद्र में फार्म 08 भराकर संशोधित कराने का कार्य भी किया जा रहा है।

उल्लेखनीय है कि 02 अगस्त से प्रत्येक ग्रामीण व नगरीय क्षेत्रों में फार्म भरवाने का कार्य आरंभ किया जा चुका है। जिसके तहत नये मतदाताओं का नाम जोड़ा एवं विलोपित करने का कार्य किया जा रहा है। साथ ही मतदाताओं को जागरुक करने हेतु जिला स्तर पर मॉक पोल, नुक्कड़ नाटकों का क्रियान्वयन किया जा रहा है।

 

Aashiq khan
Author: Aashiq khan

best news portal development company in india