कोरिया नीरज साहू 22 सितम्बर आगामी विधानसभा निर्वाचन के दौरान मतदान शतप्रतिशत किया जाने के उद्देश्य मतदाताओं को जागरूक करने व नव मतदाताओं को मतदान के महत्व से अवगत कराने के उद्देश्य से स्वीप कैलेण्डर अनुसार विभिन्न गतिविधियों का आयोजन जिला से ग्राम स्तर तक किए जा रहे है। मतदाता जागरूकता कार्यकम के तहत ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में एक भी मतदाता छुट न जाये के थीम के साथ बीएलओ व अन्य स्थानीय अमलों के द्वारा लगातार प्रयास किये जा रहे है। इसी कड़ी में जिला मुख्यालय में मतदाता जागरूकता के तहत पैदल रैली का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कलेक्टर श्री लंगेह ने युवाओं को जागरूकता का संदेशवाहक कहा एवं उपस्थित समस्त प्रतिभागियों को मतदान करने की शपथ दिलाई।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी व स्वीप कोर समिति के अध्यक्ष श्री विनय कुमार लंगेह के निर्देशानुसार जिले में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत 22 सितम्बर को स्वीप कार्यक्रम विकासखण्ड बैकुण्ठपुर के समस्त विभागीय अधिकारी कर्मचारी व समस्त शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान के कर्मचारी व प्रशिक्षार्थी व स्कूली छात्र/छात्राओं द्वारा मतदाता जागरूकता पैदल यात्रा जनपद पंचायत बैकुण्ठपुर के प्रांगण से प्रारंभ कर मुख्य मार्ग कुमार चौक से शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रामानुज के स्कूल ग्राउंड तक निकाली गई, इस दौरान नारों व बैनरों के माध्यम से मतदाताओं को मतदान के प्रति प्रेरित किया गया। कार्यक्रम में प्रशिक्षण संस्थानों से आये विद्यार्थियों के द्वारा मतदाता जागरूकता पर आधारित कलाकृतियों का प्रदर्शन भी किया गया। रैली में शामिल विद्यार्थियों व अधिकारी/कर्मचारियों के द्वारा मानव श्रृंखला का निर्माण कर जिले के मतदाताओं से मतदान करने एवं मतदान करवाने हेतु प्रेरित करने का संदेश दिया गया।
कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी, जिला परियोजना अधिकारी साक्षरता विकास प्राधिकरण, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बैकुण्ठपुर, प्राचार्य डाईट कोरिया विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी, शासकीय रामानुज सिंहदेव स्नातकोत्तर महाविद्यालय बैकुण्ठपुर व शासकीय नवीन महाविद्यालय बैकुण्ठपुर के स्वीप नोडल प्राध्यापक, कॉलेज कैंपस एमेस्डर व राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक व अन्य अधिकारी कर्मचारियों के साथ-साथ स्थानीय जागरूक नागरिकों की भी उपस्थिति रही।
Author: neeraj kumar sahu
जिला प्रतिनिधि कोरिया