अम्बिकापुर ब्यूरो
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कुन्दन कुमार के मार्गदर्शन में जिला कलेक्ट्रेट परिसर में स्थापित ईवीएम डेमोंस्ट्रेशन सेंटर में मतदाताओं को मतदान की प्रक्रिया से अवगत कराया जा रहा है।
निर्वाचन में शत-प्रतिशत मतदाताओं द्वारा मताधिकार का प्रयोग सुनिश्चित कराने ईवीएम एवं वीवीपैट मशीन के प्रति लोगों को जागरूक किया जा रहा है।
इस हेतु मतदान केन्द्र में मतदान प्रक्रिया की जानकारी देने के लिए जिला कलेक्ट्रेट एवं सभी अनुविभागीय कार्यालयों में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन प्रदर्शन केन्द्र की स्थापना किए गए है।
इसी कड़ी में अपर कलेक्टर श्री एएल ध्रुव ने कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित ईवीएम डेमोंस्ट्रेशन सेंटर का निरीक्षण किया।
उन्होंने कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशनुसार ईवीएम वीवीपैट बैलेट यूनिट प्रदर्शन केंद्र में एडीसी प्रभारी को परिसर में आने वाले सभी लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने कहा।
ईवीएम मशीन के संबंध में विस्तृत जानकारी दी जा रही है साथ ही मॉक पोल करके दिखाया जा रहा है ताकि जन साधारण के मन में वीवीपैट व ईवीएम के प्रति विश्वास उत्पन्न हो,
वे सुनिश्चित हो सकें कि उनका वोट उनके द्वारा चुने हुए प्रतिनिधि को दिया जा रहा है।
इस इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन प्रदर्शन केन्द्र में मतदाताओं को वोटिंग मशीन का बटन दबाकर वोट डालने का प्रयोग कराया जा रहा है।