मनरेगा निर्माण कार्य में लापरवाही हेतु कार्यक्रम अधिकारी, तकनीकी सहायक एवं रोजगार सहायक को कारण बताओ नोटिस

अम्बिकापुर ब्यूरो 

 जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री नूतन कुमार कंवर द्वारा शुक्रवार को जनपद पंचायत लखनपुर की ग्राम पंचायत बंधा, लब्जी, लोसंगा और कंटिदा में महात्मा गांधी नरेगा अंतर्गत चल रहे कार्यो का निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने ग्राम पंचायत बंधा एवं कंटिदा में अमृत सरोवर निर्माण कार्यों का निरीक्षण कर कार्यरत मजदूरों से चर्चा कर गोदी का माप, कार्य का समय के बारे में चर्चा की उनके समक्ष गोदी की माप जोख कराई गई। ग्राम पंचायत कंटिदा में कार्य सही ढंग से नहीं पाए जाने पर कार्यक्रम अधिकारी, तकनीकी सहायक और रोजगार सहायक को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। ग्राम पंचायत लब्जी में तकनीकी सहायक अनुपस्थित पाया गया जिसके लिए संबंधित को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया।

निरीक्षण में अमृत सरोवर को मानक अनुसार बनाने के निर्देश दिए गए जिसमें इनलेट, आउटलेट, ड्रेसिंग कार्य तथा उपयुक्त गहराई अनिवार्य रूप से करने के निर्देश कार्यक्रम अधिकारी एवं तकनीकी सहायक एवं रोजगार सहायक को दिए गए। निरीक्षण के दौरान उप संचालक पंचायत एवं मनरेगा टीम उपस्थित थी

Aashiq khan
Author: Aashiq khan

best news portal development company in india