मां बागेश्वरी देवी लोक न्यास ट्रस्ट कुदरगढ़ धाम में चैत्र नवरात्रि मे मेला को लेकर व्यवस्था व संचालन के संबंध मे बैठक

अनिल साहू

सूरजपुर।  मां बागेश्वरी देवी लोक न्यास ट्रस्ट कुदरगढ़ धाम में चैत्र नवरात्रि के अवसर पर आयोजित होने वाले मेले व कुदरगढ़ महोत्सव की व्यापक तैयारीयो हेतु संपूर्ण व्यवस्था व संचालन के संबंध में बैठक संपन्न हुई।

इस दौरान ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री रामसेवक पैकरा जी, चेयरमेन इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी श्री बाबूलाल अग्रवाल जी, मेला अध्यक्ष श्री भुवन भास्कर प्रताप सिंह जी, निर्माण अध्यक्ष श्री भीमसेन अग्रवाल जी, श्री सुभाष गोयल जी, श्री ओंकार पांडेय जी, श्री सुरेश गोयल जी, श्री राजेश तिवारी जी, श्री अजय अग्रवाल जी, श्री आशीष प्रताप सिंह जी, श्री संदीप अग्रवाल जी, शशिकांत गर्ग जी, श्री संस्कार अग्रवाल जी, श्री रंजन सोनी एवं जिला कलेक्टर श्री एस जयवर्धन जी, जिला पंचायत सीईओ श्रीमती कमलेश नंदिनी साहू जी, वन मंडलअधिकारी श्री पंकज कमल जी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री संतोष महतो जी, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती चांदनी कंवर जी, ओड़गी जनपद सीईओ निपेंद्र सिंह जी, जिला समन्वयक पर्यटन श्री मोहन साहू जी, ओड़गी तहसीलदार श्री सुरेश राय जी सहित काफी संख्या में ट्रस्ट के आजीवन सदस्यगण एवं समस्त विभागों के जिला अधिकारी-कर्मचारी गण उपस्थित रहे।

anil sahu
Author: anil sahu

जिला प्रतिनिधि सूरजपुर