माइक्रो एटीएम सेवा ने बदली तस्वीर, किसानों के बढ़े कदम आत्मनिर्भरता की ओर किसानों ने कहा विष्णु सरकार कृषकों की हित में लेते हैं निर्णय

निरज साहू

कोरिया । जिले के धान उपार्जन केंद्रों में इस बार की धान खरीदी प्रक्रिया किसानों के लिए एक सुखद अनुभव साबित हो रही है। माइक्रो एटीएम सेवा के माध्यम से किसानों को अपनी राशि निकालने में सुविधा मिल रही है, जिससे न केवल उनका समय बच रहा है बल्कि वे वित्तीय लेनदेन में आत्मनिर्भर भी हो रहे हैं।

माइक्रो एटीएम सेवा से राहत

गेजी निवासी किसान नीलांचल ने बताया, ’’पहले बैंकों की लंबी कतारों में समय खराब होता था, लेकिन अब उपार्जन केंद्र पर ही जरूरत की राशि तुरंत मिल जाती है। यह सुविधा बेहद लाभदायक है।’’

रनई निवासी किसान श्री राम लखन ने कहा, ’’धान खरीदी केंद्र पर यह सेवा समय और श्रम दोनों की बचत करती है। इससे हमारा ध्यान अन्य जरूरी कार्यों पर लग पाता है’’

सरकार के प्रयासों से आत्मविश्वास बढ़ा

किसानों ने मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय की तारीफ करते हुए कहा कि उनकी सरकार हमेशा किसानों के हित में निर्णय लेती है। इस साल 21 क्विंटल प्रति एकड़ की सीमा और 3100 रुपए प्रति क्विंटल की दर से धान खरीदी का निर्णय किसानों के लिए बड़ी राहत साबित हुआ है।

सुविधाओं से किसान संतुष्ट

धान उपार्जन केंद्रों पर उचित व्यवस्थाओं ने किसानों को और संतोषजनक अनुभव दिया है। सोनहत निवासी किसान श्री खरबंदा सिंह ने कहा, ’’इस साल धान खरीदी प्रक्रिया काफी सुव्यवस्थित है। प्रशासन ने माइक्रो एटीएम सेवा देकर हमारी जिंदगी आसान बना दी है’’

प्रशासन की ओर से पूरी तैयारी

जिला प्रशासन ने धान उपार्जन केंद्रों पर किसानों की सुविधा को प्राथमिकता दी है। माइक्रो एटीएम सेवा के अलावा अन्य व्यवस्थाओं को भी सुदृढ़ किया गया है, जिससे किसानों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। किसानों ने सरकार और प्रशासन का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस पहल ने उनके जीवन में सकारात्मक बदलाव लाया है। वे उम्मीद करते हैं कि भविष्य में भी इस तरह के प्रयास जारी रहेंगे।

neeraj kumar sahu
Author: neeraj kumar sahu

जिला प्रतिनिधि कोरिया

best news portal development company in india
क्या गुजरात में आप की मौजूदगी से भाजपा को फायदा मिला?
  • Add your answer
99 Marketing Tips