अनिल साहू
सूरजपुर / विश्रामपुर- क्षेत्र के प्रथम बस्तामुक्त विद्यालय शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला रुनियाडीह में समग्र शिक्षा की ओर से बालिका आत्मरक्षा हेतु लक्ष्मीबाई आत्म रक्षा कार्यक्रम के तहत 30 दिवसीय प्रशिक्षण सफल संचालन किया जा रहा है। लक्ष्मीबाई आत्म रक्षा कार्यक्रम के तहत विश्रामपुर की ताइक्वांडो येलो बेल्ट धारी प्रशिक्षक सुश्री रोशलीमा बखला प्रतिदिन प्रातः 9:00 बजे विद्यालय पहुंचकर 1 घंटे बच्चों को प्रशिक्षित कर रही है। संस्था प्रमुख सीमांचल त्रिपाठी द्वारा बताया गया कि यह कार्यक्रम संस्था की वरिष्ठ शिक्षका श्रीमती एम. टोप्पो की देखरेख में प्रतिदिन संचालित हो रही है, जिसमें विद्यालय के सभी 38 छात्राएं इस कार्यक्रम से जुड़कर लाभ ले रही हैं। बाल कैबिनेट के मंत्री रिंकी राजवाड़े, सुनीता राजवाड़े, चित्रकुमारी व रूपा विश्वकर्मा द्वारा इस कार्यक्रम को भविष्य के लिए लाभदायक बताया। बच्चों का कहना है कि आज समाज में विभिन्न प्रकार की घटनाएं घटित हो रही है और आज बालिका वर्ग अपने आप को असुरक्षित महसूस करती हैं। इस कार्यक्रम से प्रशिक्षित बच्चों को ना केवल आत्मविश्वास मिला है बल्कि वह अपनी सुरक्षा कर पाने में भी समर्थ हो रही है, आवश्यकता पड़ने पर वह अपनी सुरक्षा कर पाएंगी। बताते चले कि इस वर्ष भी 30 दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन बच्चों के बेहतर और सुरक्षित भविष्य को ध्यान में रखकर समग्र शिक्षा से आयोजित हो रही है। प्रशिक्षण के दौरान संस्था के शिक्षक रिजवान अंसारी, श्रीमती पूनम गुप्ता सहित मध्याह्न भोजन सहायिका श्रीमती सुमित्रा राजवाड़े व नाम दईया भी पूरे समय उपस्थिति रहती है।

Author: anil sahu
जिला प्रतिनिधि सूरजपुर