अनिल साहू
सूरजपुर । आज संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में कलेक्टर श्री एस. जयवर्धन व एसपी श्री प्रशांत कुमार ठाकुर की उपस्थिति में जिले के पत्रकार बंधुओं के साथ प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया था। जिसमें पत्रकार बंधुओं से परिचय प्राप्त कर, जिले के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। कलेक्टर ने बताया कि जिला प्रशासन एक टीम के रूप में संगठित होकर उत्कृष्टता व गुणवत्ता के साथ कार्य करने के लिए प्रतिबद्ध हैं और शासन के मंशानुरूप राज्य व केंद्र शासन के योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए योजनाबद्ध तरीके से कार्य कर रहा है। जिले के विकास के लिए क्या-क्या सकारात्मक कदम उठाये जा सकते हैं इस पर गहन चर्चा की गई व आपसी मीडिया और प्रशासन के बीच समन्वय स्थापित करने पर बल दिया गया। इस अवसर पर पत्रकार बंधु व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
Author: anil sahu
जिला प्रतिनिधि सूरजपुर