मुख्यमंत्री के प्रति समाज प्रमुख, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, कोटवार, रसोइया और होमगार्ड के जवानों ने किया आभार व्यक्त

अम्बिकापुर, ब्यूरो

समारोह की शुरूआत में सरगुजा कलेक्टर श्री कुन्दन कुमार ने मुख्यमंत्री के समक्ष प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के दौरान मंच पर पूर्व केंद्रीय मंत्री कुमारी शैलजा, विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत, स्वास्थ्य मंत्री श्री टीएस सिंहदेव, खाद्य मंत्री श्री अमरजीत भगत, स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ प्रेमसाय सिंह टेकाम, कोरबा सांसद श्रीमती ज्योत्स्ना महंत, संसदीय सचिव श्री चिंतामणि सिंह महाराज, संसदीय सचिव श्री पारसनाथ रजवाड़े, छत्तीसगढ़ राज्य खाद्य आयोग के अध्यक्ष श्री गुरप्रीत सिंह बाबरा, छत्तीसगढ़ अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष श्री भानुप्रताप सिंह, सीजीएमएससी के अध्यक्ष एवं विधायक डॉ प्रीतम राम, सीजीएमएससी के संचालक एवं विधायक डॉ विनय जायसवाल, बीस सूत्रीय कार्यान्वयन समिति के उपाध्यक्ष श्री अजय अग्रवाल, अपेक्स बैंक के संचालक श्री अजय बंसल, खाद्य नागरिक आपूर्ति के सदस्य श्री अभिषेक सिंह, राज्य मदरसा बोर्ड के सदस्य श्री इरफान सिद्दीकी, राज्य गौ-सेवा आयोग के सदस्य श्री अटल बिहारी यादव, राज्य तेलघानी आयोग के सदस्य श्री लक्ष्मी गुप्ता, आईजी श्री रामगोपाल गर्ग, पुलिस अधीक्षक श्री सुनील शर्मा, नगरनिगम आयुक्त सुश्री प्रतिष्ठा ममगई समेत वरिष्ठ जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी गण उपस्थित थे।

 मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने अंबिकापुर के पीजी कॉलेज हॉकी स्टेडियम में विशेष पिछड़ी जनजाति के युवाओं को नियुक्ति पत्र एवं वन अधिकार पत्र वितरण समारोह में अपने संबोधन में कहा कि आज जिले के 103 विशेष पिछड़ी जनजाति के युवाओं को शासकीय सेवा का नियुक्ति पत्र मिला है, मैं उन्हें बधाई देता हूं। मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि वन अधिकार पट्टा वितरण में हमने उन वर्गों का भी ध्यान रखा जो पात्र होने के बाद भी अपने अधिकारों से वंचित थे। मुख्यमंत्री ने समारोह के दौरान 193 हितग्राहियों को वन अधिकार पट्टा मिलने पर उन्हें बधाई भी दिया।

मुख्यमंत्री श्री बघेल ने कहा कि पिछले दो महीनों में बेरोजगारों के खातों में हमने लगभग 48 करोड़ रूपए की राशि जारी की है, जो सीधे उनके खाते में जा रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि अनेक युवाओं को व्यावसायिक प्रशिक्षण दिया गया है और प्लेसमेंट के माध्यम से उन्हें नौकरी भी मिल गयी है। आज इस कार्य में प्लेसमेंट प्राप्त करने वाली पहली बैच के 50 युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपा गया है। जिला प्रशासन ने इसपर बेहतर काम किया है।

Aashiq khan
Author: Aashiq khan

best news portal development company in india