मुख्य चिकित्स्क ने लांजीत स्वास्थ्य केंद्र का किया औचक निरिक्षण, मचा ह्ड़कंप

CG  आजतक  न्यूज़

ब्यूरो अंबिकापुर सरगुजा 

 

मुख्य चिकित्सा एवँ स्वास्थ्य अधिकारी ने किया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लांजीत का औचक निरीक्षण

ओड़गी/सूरजपुर:

– जिले के मुख्य चिकित्सा एवँ स्वास्थ्य अधिकारी डॉ0 आर0एस0सिंह के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ओड़गी का औचक निरीक्षण किया गया

इस बीच सभी वार्डों, कक्षों का मुआयना किया गया जिसमें ओपीडी कक्ष, आईपीडी,प्रसव कक्ष, प्रयोगशाला कक्ष, जनरल वार्ड,औषधि वितरित कक्ष, आयुष्मान भारत कक्ष, डॉक्टर डयूटी कक्ष, आपातकालीन कक्ष, ड्रेसिंग कक्ष, टीकाकरण कक्ष, हर्बल गार्डन, इत्यादि प्रमुख स्थानों का निरीक्षण किया गया

जिसमें अस्पताल की साफ सफाई,स्वच्छ अस्पताल, पेयजल,प्रर्याप्त मात्रा में दवाईयों का भंडारण,मौसमी बीमारियों की रोकथाम,

इत्यादि के बारे में आवश्यक दिशा निर्देश दिये गए, इस बीच अस्पताल की सभी सेवाओं को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने हेतु सभी को मिलकर टीम भावना से कार्य करने हेतु प्रेरित किया गया

इस बीच स्वास्थ्य अधिकारी डॉ आर0 के पटेल बीपीएम,सखन आयाम,पीएडीए श्री आशीष कुमार गुर्जर अधिकारी, स्टोर प्रभारी, आयुष्मान प्रभारी ,डयूटी पर तैनात नर्सिग स्टाफ,चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी सहित सभी अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।।

Aashiq khan
Author: Aashiq khan

best news portal development company in india