मृत मवेशी शमशान भूमि से कब्जा मुक्त कराने एसडीएम से की मांग

CG आजतक न्यूज़

ब्यूरो अंबिकापुर सरगुजा

सूरजपुर जिले के रामानुजनगर जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत भुनेश्वरपुर मे सार्वजनिक शमसान भूमि को  एक दबँग व्यक्ति द्वारा बेखौफ कब्जा कर कास्त्त कारी किया जा रहा हैं,

जिसकी शिकायत ग्रामीणों एवं जनप्रतिनिधियों ने एसडीएम रामानुजनगर  नंद जी  पाण्डेय से करते हुए उक्त शमशान भूमि से कब्जा हटाने की गुहार लगाई हैं किन्तु शिकायत पर अबतक संज्ञान नही लेने की वजह से

कब्जा धारी बेखौफ क़ृषि कार्य कर रहा हैं,

 

उल्लेखनीय है ग्राम भुनेवरपुर मे मृत मवेशियों के लिए आरक्षित भूमि खसरा नंबर 1555 रकबा O,25 हैक्टर है,

ग्रामीणों ने बताया की 100, से 80 वर्ष पुराना शमसान घाट भूमि सार्वजनिक भूमि का वन भूमि मान्यता पत्रक बना दिया गया है

जबकि राजस्व रिकार्ड मे शमशान भूमि दर्ज था  उस भूमि  को छेड़छाड़ करते हुए वन अधिकार पत्र बनाना संदेहस्पद हो गया है , किन्तु जिम्मेदार अधिकारी के मनमानी और लेनदेन के कारण  इस तरह का फर्जी तरीके से राजस्व रिकार्ड को निरस्त करते हुए वन अधिकार पत्रक प्रदान किया हैं,

ग्रामीणों का आरोप हैं की पटवारी से लेकर बड़े अधिकारी कमीशन तले दबे होने के कारण ही ऐसा मुमकिन हुआ हैं ज्ञात हो की शमसान घाट की भूमि  मे खासा  लेनदेन करके इस तरह की फर्जीवाडा को अधिकारीयों द्वारा अंजाम  दिया गया हैं, वहीं ग्रामीणों ने उक्त मवेशी शमशान भूमि का बनाया  वन अधिकार पत्रक निररस्त करते हुए कब्जा मुक्त कराने की मांग  किया हैं l

Aashiq khan
Author: Aashiq khan

best news portal development company in india