युवा पत्रकार निरज साहू ने ली लोकन्यास ट्रस्ट कुदरगढ़ की आजीवन सदस्यता

अनिल साहू

सूरजपुर ।चैत्र नवरात्र के शुरू होने से पहले युवा पत्रकार निरज साहू निवासी डबरीपारा गंगोटी भैयाथान सूरजपुर ने देवी धाम कुदरगढ़ के ट्रस्ट के अध्यक्ष रामसेवक पैकरा, बाबूलाल अग्रवाल चेयरमेन इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी, लोक न्यास के संस्थापक सदस्य ओंकार पांडेय, आजीवन सदस्य संस्कार अग्रवाल के माध्यम से मां बागेश्वरी देवी लोकन्यास ट्रस्ट कुदरगढ़ की आजीवन सदस्यता ग्रहण की और कहां की ट्रस्ट विकास मैं हमेशा हर संभव सहयोग और कुदरगढ़ देवी धाम के विकास और उसके प्रचार-प्रसार के लिए हमेशा प्रयासरत रहूंगा।

anil sahu
Author: anil sahu

जिला प्रतिनिधि सूरजपुर