सुरजपुर अनिल साहू ।प्रदेश प्रभारी डॉ पलक वर्मा जी एवं प्रदेश अध्यक्ष श्री आकाश शर्मा जी के निर्देशानुसार कल दिनांक 17 सितंबर 2023 को “बेरोजगार दिवस” के रूप में मनाया गया
जिस तरह मोदी सरकार ने सरकार में बैठने से पहले प्रतिवर्ष 2 करोड़ रोजगार प्रतिवर्ष के झूठे वायदे के साथ सत्ता में बैठी मोदी/ भाजपा के कुशासन में देश के इतिहास में फैली उच्चतम बेरोजगारी के खिलाफ विरोध आंदोलन का आयोजन किया गया था जिसमें उपस्थित युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव सुश्री शशि सिंह जी मजदूर कोंग्रेस इंटक के जिलाध्यक्ष राज गुप्ता जी रोहित कनौजे युवा कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष प्रेम नगर एवं युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता राहुल सुनहरे मज़दूर कोंग्रेस इंटक संघठन महामंत्री हरिनारायण साहू मुकेश साहू मनोज साहू अटल नारायण सिंह कादर खान रिजवान अंसारी अरबाज अंसारी धर्मेंद्र प्रजापति नंदलाल उईके बांकेश्वर सीरदार राजू दास ओमप्रकाश सीरदार महेंद्र सिंह उमेश साहू तुलेश्वर राजवाड़े मंगिर अली बोध राम एवं अन्य युवा साथी गण उपस्थित है
Author: anil sahu
जिला प्रतिनिधि सूरजपुर