राज्य वीरता पुरुस्कार के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू

CG आजतक न्यूज़

ब्यूरो अंबिकापुर 

 

छत्तीसगढ़ राज्य वीरता पुरूकार के लिए आवेदन शुरू —–सुरेन्द्र साहू 

 

सूरजपुर –छत्तीसगढ़ प्रदेश के साहसी बच्चे जो बिपरित परिस्थितियों मे अदम्य साहस और विवेक शीलता का परिचय देते हुए साहसी पुर्ण कार्य करके किसी भी बच्चे का जान बचाने का कार्य किया हो,

 ऐसे बच्चों को राज्य वीरता पुरूकार से सम्मानित किया जाता है।

 यह जानकारी छत्तीसगढ़ राज्य बाल कल्याण परिषद रायपुर के आजीवन सदस्य , अविभाजित सरगुजा जिला के उपाध्यक्ष और छत्तीसगढ़ शबरी सेवा संस्थान के प्रदेश सचिव सुरेन्द्र साहू ने देते हूए 

बताया कि छत्तीसगढ़ राज्य बाल कल्याण परिषद छत्तीसगढ़ द्वारा ऐसे बच्चे जिनका उम्र 18 वर्ष से कम हो और वह अदम्य साहस और बीरता का परिचय देते हुए किसी का जान बताया हो या अन्य साहसिक कार्य किया हो ऐसे बच्चों को 25 हजार रूपये एवं प्रस्सती पत्र छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा प्रदान किया जाता है।

 ऐसे सभी बच्चों के माता पिता से अपिल है कि वे अपने बच्चों का बायोडाटा जल्द से जल्द महिला और बाल विकास विभाग छत्तीसगढ़ राज्य के किसी भी परियोजना आफिस में जमा कर सकते हैं। 

अदम्य साहस का कार्य का विधिवत प्रमाण स्वयं को ही प्रस्तुत करना पडेगा

 ईस हेतु समाचार पत्र में छपे समाचार पत्र कि पेपर कटिंग और फोटो ग्राफ की आवश्यकता होती है।

 सुरेन्द्र साहू ने छत्तीसगढ़ राज्य के सभी गणमान्य नागरिकों, जनप्रतिनिधियों से अपिल किया है कि ऐसे बच्चों कि जानकारी 2 जनवरी 2025 तक महिला और बाल विकास विभाग या छत्तीसगढ़ राज्य बाल कल्याण परिषद मे जरूर भेजें 

जिससे कि ऐसे ग्रामीण बच्चों को राज्य वीरता पुरूकार से सम्मानित किया जा सकें ।

 अदम्य साहस और वीरता का कार्य 1 जनवरी2024 से 31 दिसम्बर 2024 के बीच मे होना चाहिए। 

 पुरूकार पाने वाले बालक और बालिका कि आयु18 वर्ष से कम होनी चाहिए।

Aashiq khan
Author: Aashiq khan

best news portal development company in india