राज्य स्तरीय उड़नदस्ता दल ने ’खाद-बीज व कीटनाशक दुकानों’ ’का किया औचक’ ’निरीक्षण

CG आजतक न्यूज़

सुरजपुर अनिल साहू

कोरिया _जिले के कृषकों को उचित मूल्य पर गुणवत्तायुक्त उर्वरक, कीटनाशक एवं अन्य कृषि आदान सामग्री उपलब्ध कराने एवं अवैध व्यवसाय पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से राज्यस्तरीय उड़नदस्ता दल द्वारा जिले के विभिन्न खाद-बीज व कीटनाशक दवाओं के संस्थान व दुकानों का औचक निरिक्षण किया गया है।
बता दें राज्य शासन व जिला प्रशासन द्वारा लगातार निजी कृषि केन्द्रों, खाद, बीज व कीटनाशक दुकानों का निरीक्षण करने के निर्देश दिए हैं ताकि किसानों को उच्चगुणवत्ता युक्त सामग्री मिल सके। इसी कड़ी में
राज्यस्तरीय उड़नदस्ता दल द्वारा बैकुण्ठपुर शहर, बैकुण्ठपुर तहसील, सोनहत तहसील एवं बचरा-पोंड़ी तहसील के खाद- बीज- कीटनाशक दुकानों पर औचक निरीक्षण कर कृषि आदान सामग्री एवं आवश्यक दस्तावेजों की जांच-पड़ताल की गई। उड़नदस्ता दल द्वारा निरीक्षण के दौरान 4 खाद-बीज विक्रेताओं को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है तथा एक खाद विक्रता के यहाँ डीएपी  खाद पर विक्रय प्रतिबंध लगाया गया है।
कटगोडी स्थित मेसर्स गुप्ता ट्रेडर्स के यहाँ भण्डारित 18 बोरी डीएपी खाद की पैकिंग असन्तोषजनक होने के कारण खाद की सैम्पलिंग कर जांच हेतु प्रयोगशाला भेजा गया तथा जांच परिणाम आने तक विक्रय प्रतिबंध लगाया गया। इसके अतिरिक्त मेसर्स गुप्ता कृषि सेवा केन्द्र को विक्रय पंजी संधारण नहीं किये जाने पर नोटिस जारी किया गया है। साथ ही माँ कामाख्या कृषि खाद बीज भण्डार में खाद विक्रय हेतु आवश्यक पोस मशीन ख़राब पाया गया तथा इसे तत्काल ठीक करने हेतु निर्देशित किया गया है।
इसी प्रकार बचरा-पोड़ी क्षेत्र के मेसर्स सुरेश कुमार जायसवाल को भी अपूर्ण दस्तावेज के कारण नोटिस जारी किया गया है। जिला मुख्यालय बैकुण्ठपुर शहर में मेसर्स किसान घर एवं कृषक सहयोगी संसथान को विक्रय पंजी संधारण, बिल बुक में कीटनाशकों के बैच नंबर नहीं लिखने, स्टाक डिस्पले एवं मूल्य सूची नहीं होने कारण नोटिस जारी किया गया है।
राज्यस्तरीय उड़नदस्ता दल के निरीक्षण के दौरान क्षेत्र की कई कृषि आदान सामग्री विक्रय दुकाने, बंद मिली। राज्यस्तरीय उड़नदस्ता दल में संचालनालय कृषि से उप संचालक श्री उमेश सिंह तोमर, उप संचालक कृषि दृ एम.सी.बी. श्री लाल सिंह आर्माे, सहायक संचालक कृषि श्री शिवशंकर सिंह, बीज एवं उर्वरक निरीक्षक श्री पुष्कर लाल तिवारी, श्री सुरेश कुमार आर्य, श्रीमती मेहनाज अंसारी तथा अन्य सहायक कर्मचारी उपस्थित थे।

neeraj kumar sahu
Author: neeraj kumar sahu

जिला प्रतिनिधि कोरिया

best news portal development company in india
क्या गुजरात में आप की मौजूदगी से भाजपा को फायदा मिला?
  • Add your answer
99 Marketing Tips