अंबिकापुर ब्यूरो
सूरजपुर
जिले के रामानुजनगर जनपद क्षेत्र क्रमांक 15. मे चुनावी घमाशान
विदित हो की ग्राम पंचायत राजापुर साल्हि जगरनाथपुर हेतु आधा दर्जन उम्मीदवार मैदान मे है, जहाँ पर ग्राम साल्हि से तीन प्रत्यासी मैदान मे आमने सामने हो गए है, वहीं एक उम्मीदवार राजापुर से है, लेकिन जगरनाथपुर से एक भी उम्मीदवार नहीं है, ऐसे मे एक प्रत्यासी ग्राम पटना औऱ एक सेंदूरी से किस्मत आजमाने की फिराक मे मैदान मे कूद चुके है जबकि इनदोनो का खुद का वोट नहीं है,
अगर देखा जाए तो पांच को छोड़ दिया जाए तो छटवा उम्मीदवार सरपंच संघ के ब्लॉक अध्यक्ष औऱ सेंदूरी के पूर्व सरपंच रह चुके है, औऱ विधायक भूलन सिंह के करीबी मानें जाते है, इन परिस्तिथियों के बाद भी सभी उम्मीदवारो को भरोषा है की उनकी जीत पक्की है किन्तु सीट एक औऱ आधा दर्जन उम्मीदवार के बाद भी जीत किसी एक की ही होनी है, किन्तु सभी प्रत्यासी पुरे दम खम के साथ जीत का दम भरते देखे जा रहे है,
सरपंच संघ के अध्यक्ष रहे कवल साय ने मिडिया से चर्चा करते हुए कहा की मैं अपनी कुशल छवि औऱ व्यवहार के कारण चुनाव जीत रहा हूँ औऱ अच्छे मतो से जीत होंगी, उन्होंने पुरे अश्वस्त होते हुए कहा की जगरनाथपुर राजापुर की चंद वोट इधर उधर होगा अन्यथा सारे वोटस मुझे देंगे कहा वैसे साल्हि से भी मुझे दो सौ वोट मिलने की संभावना है ऐसे मे कहा की मेरी जीत तय है मुझे सिर्फ प्रमाण पत्र की जरूरत है, कहा मुझे विश्वास है की मैं सेवक हूँ औऱ सेवक को सेवा का मौका जनता जरूर देगी l
