रामानुजनगर के शिक्षा विभाग मे सीएम जतन योजना की शिकायत —निराधार बेबुनियाद –

-CG आजतक न्यूज़ ब्यूरो

अंबिकापुर सरगुजा 

 

-सीएम जतन योजना की शिकायत बेबुनियाद निराधार 

सूरजपुर —सी एम जतन योजना के तहत जनपद शिक्षा समिति के द्वारा पूर्व मे किये गए शिकायत पर बी ई ओ पंडित भारद्वाज ने आज मिडिया को प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा है की यह आरोप बेबुनियाद और निराधार है,,

कहा की रामानुजनगर मे संचालित प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला मे मरम्मत व जीर्णोधर के नाम से कुल 214.स्कूलों को चयनियत किया गया था,,

जिसकी स्वीकृति छत्तीसगढ़ शाशन के सीएम जतन योजना के तहत लगभग 3.74.करोड़ की प्रसासनिक स्वीकृति दिया गया है,

कहा समुचित राशि संबंधित स्कूल के खातो मे अंतरण किया गया था,

जिसमे निर्माण बाद टेक्निकल अधिकारीयों द्वारा मूल्यांकन सत्यापन कर भुकतान कराया गया है,

 कहा इस तरह बेदाग़ अधिकारीयों के विरूद्ध शिकायत और सड़यंत्र करना समझ से परे है,उन्होंने यह भी कहा की कमीशन 30—.40 प्रतिशत लेनदेन की शिकायत कर शिक्षा विभाग को बदनाम करने का आरोप बे आधार है 

वहीं हजारीलाल चक्रधारी 

बी आर सी समन्यवयक ने कहा की लगातार रामानुजनगर के शिक्षा विभाग को बदनाम और जलील करने के उद्देश्य से इस तरह की शिकायत करना कहीं न कहीं देवेशपूर्ण लगता है जबकि सीएम जतन योजना के सम्पूर्ण निर्माण मररम्मत कार्यों को स्कूलों के प्रधान पाठको द्वारा गुणवत्ता पूर्वक निर्माण कराया गया है, 

लेनदेन और कमीशन खोरी के आरोप को एक सिरे से ख़ारिज करते हुए कहा निर्माण संबंधित जांच टीम भी जांच कर लिया है जिसमे सभी स्कूलों मे कार्य गुणवत्ता पूर्वक होने की पुस्टि भी हो चुकी है

 इसके बाद भी सड्यंत्र के तहत शिकायत कराकर अधिकारीयों को अपमानित करने का कार्य खेद का बिषय है l

Aashiq khan
Author: Aashiq khan

best news portal development company in india
क्या गुजरात में आप की मौजूदगी से भाजपा को फायदा मिला?
  • Add your answer
99 Marketing Tips