
CG आजतक न्यूज़
ब्यूरो अंबिकापुर सरगुजा
संकुलस्तरीय प्रवेश उत्सव रामेश्वरम में धूमधाम से मनाया गया
सूरजपुर जिले के
रामानुजनगर के संकुल केंद्र रामेश्वरम में धूमधाम से शाला प्रवेश उत्सव का आयोजन किया गया।
छात्रों को निशुल्क पाठ्य पुस्तक, गणवेश प्रदान किया गया। नव प्रवेशी कक्षा पहली, छठवीं, एवं नौवीं के छात्रों का तिलक लगाकर, मिष्ठान खिलाकर, निशुल्क पाठयपुस्तक, गणवेश देकर के स्वागत सम्मान किया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में संकुल प्रभारी अंबिका चौबे संबोधित करते हुए स्वागत किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि परमेश्वर सिंह ओरकेरा (जनपद शिक्षा समिति के सदस्य ) ने छत्तीसगढ़ के माननीय मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के संदेश का वचन किया तथा नवप्रेषी छात्रों को बधाई दिया।
कार्यक्रम के अध्यक्षता कर रहे ग्राम के सरपंच रामलखन सिंह ने छात्रों की विद्यालय में सतत उपस्थिति के लिए अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त किया,
प्राथमिक शाला डगमालिया में एक शिक्षक का मांग किया।विशिष्ट अतिथि सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी मनोज कुमार साहू ने अपने संबोधन में छात्रों से नियमित स्कूल आने, मन लगाकर पढ़ने एवम समय पर होमवर्क पूरा करने को कहा।
उन्होंने छात्रों से कहा कि आप मेहनत के बल पर जीवन के महत्वपूर्ण स्थान को प्राप्त कर सकते हैं, प्राथमिक शाला डगमालिया के लिए जनपद शिक्षा समिति से अनुमोदन पश्चात जल्द अध्यापन व्यवस्था के लिए एक शिक्षक का भरोसा दिया।
कार्यक्रम का संचालन हाई स्कूल रामेश्वरम के व्याख्याता यादवेंद्र दुबे एवम आभार प्रदर्शन जन शिक्षक विजय नारायण यादव ने किया।
संकुल केंद्र परिसर में वृक्षारोपण भी किया गया। इस अवसर पर उपसरपंच घरभरन सिंह, महेश सिंह, अयोध्या सिंह, शिवमंगल सिंह, रौनक राम, बृजलाल समेत अनेक ग्रामीण, पालक और शाला प्रबंधन समिति के सदस्य तथा शिक्षको में नारायण प्रसाद गुप्ता (प्रधान पाठक)उपेंद्र पैकरा, पुनीत उपाध्याय, सोहर सिंह ,परमदत्त सिंह सिरसो, उर्मिला सिंह, मोज्यांती पैकरा, नैहारो सिंह,रमेश सिंह, संदेव सिंह, उज्जवल प्रताप सिंह, सुरेश कुमार नेताम, रामनारायण सिंह, शशि सिंह समेत संकुल के सभी शिक्षक उपस्थित थे।
