—बिजली विभाग को राशि अंतरण बाद भी खम्भे सड़क से नहीं हटाया गया
सूरजपुर —–जिले के रामानुजनगर से राजापुर उमापुर केतका मार्ग का कार्य प्रगति शील है, निर्माण एजेंसी लोक निर्माण विभाग संभाग प्रेमनगर के तत्वधान मे लगभग 26.किलोमीटर की लम्बी सड़क का कार्य कराया जा रहा है, किन्तु सड़क मार्ग दो लाईन के निर्माण के कारण पुराने बिजली के खम्बे सड़क मार्ग मे आ चुके है, जिन्हे हटाने हेतु बिजली विभाग को पोल खम्बे सड़क से हटाने स्टीमेन्ट के अनुरूप 58.लाख निर्माण एजेंसी को लिखित बिजली विभाग ने पत्र दिया था, पत्र का अवलोकन करते हुए लोक निर्माण विभाग ने 50.लाख रूपये बिजली विभाग को प्रदाय कर चूका है जबकि बिजली विभाग द्वारा 58.लाख रूपये का स्टीमेन्ट जारी किया था, जिस राशि को लोक निर्माण विभाग द्वारा आज तक बिजलीं विभाग को नहीं देने के कारण सड़क मार्ग से खम्बे नहीं हटाये गए, जिसकी वजह से बनने वाला नाली और सड़क मार्ग टेड़े मेढे और बेहतरीब तरीके से निर्माण कराये जा रहे जिससे सड़क मार्ग की सीधाई और सुंदरता पर सवाल उठाया जा रहा है, जहाँ जहाँ पर सड़क मे बिजली के खम्बे सड़क मे पड़ गए है वहां पर का नाली और सड़क मार्ग दोनों ही सड़क मार्ग टेड़े मेढे का स्वरूप धारण कर चुके है न वहां सीधा मिट्टी न गिट्टी न डामरी कृत कराया गया है, इस रुके हुए आठ लाख रूपये के के बिजली विभाग ने बिजली खम्बे को साइड लाईन करना प्रारम्भ नहीं किया है, वहीं लोक निर्माण विभाग द्वारा एक मुस्त राशि देने मे विल्बम कर रही है जिसका खामियाजा सड़क मार्ग को झेलना पड़ रहा है, बिजली खम्बे के कारण दुर्घटना की संभावना बनी हुई है, जैसे जैसे सड़क मार्ग का निर्माण पूरा होता जा रहा है वैसे ही वाहनो की तेज गति देखी जा रही है ऐसे मे अंयंत्रित होकर कई वाहन चालक दुर्घटना के शिकार हो सकते है,
लोक निर्माण विभाग के अनुविभागीय अधिकारी श्री मिश्रा ने बताया की सड़क मार्ग मे बिजली खम्भा हटाने बिजली विभाग को पसास लाख रूपये दे दिया गया है इसके बाद भी बिजली विभाग द्वारा काम शुरू नहीं कराया गया है जो चिंता का बिषय है,
वहीं बिजली विभाग के ई ई श्री पांडेय ने कहाँ आधा अधूरा राशि प्रदाय लोक निर्माण विभाग द्वारा किया गया है उन्होंने साफ कहाँ की जबतक सम्पूर्ण अंठावन लाख विभाग को नहीं मिलेगा तब तक टेंडर की प्रक्रिया नहीं हो सकता है, ज़ब तक टेंडर नहीं होगा हम कुछ भी नहीं कर सकते l