जुड़कर राज्य स्तर पर की कार्यक्रम की शुरुआत
17 सितंबर से 02 अक्टूबर 2023 तक ’सेवा पखवाड़ा’ अंतर्गत आयुष्मान आपके द्वार 3.0, आयुष्मान मेलों और आयुष्मान सभाओं का होगा आयोजन
आयुष्मान कार्ड का किया गया वितरण, टीबी पीड़ित लोगों को गोद लेने वाले निक्षय मित्र हुए सम्मानित, स्वयं उपमुख्यमंत्री ने 10 लोगों को लिया है गोद
अम्बिकापुर, ब्यूरो
राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु ने बुधवार को राष्ट्रीय स्तर पर स्वास्थ्य कार्यक्रम ’आयुष्मान भवः’ अभियान का वर्चुअल रूप से उद्घाटन किया।
कार्यक्रम के तहत एनआईसी केंद्र में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़कर छत्तीसगढ़ शासन के उपमुख्यमंत्री श्री टीएस सिंहदेव ने राज्य स्तर पर इस अभियान की शुरुआत की। उन्होंने राज्य स्तरीय कार्यक्रम में वर्चुअल रूप से जुड़े सभी जिलों को सम्बोधित करते हुए योजना का लाभ जरूरतमंदों को दिलाए जाने कहा।
उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सुविधाओं की पहुंच लोगों तक पहुंचाने में लक्ष्य को प्राप्त करने हेतु प्रयासरत रहें। इस दौरान कलेक्टर श्री कुंदन कुमार, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री आदित्येश्वर शरण सिंहदेव, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी श्री आर एन गुप्ता उपस्थित थे।
उल्लेखनीय है कि आयुष्मान भवः अभियान देश के हर गांव और शहर तक पहुंचने वाली स्वास्थ्य सेवाओं की अधिकतम कवरेज प्रदान करने के उद्देश्य से शुरू किया गया है।
जिसके अंतर्गत 17 सितंबर 2023 से आयुष्मान आपके द्वार 3.0 में पात्र व्यक्तियों को आयुष्मान कार्ड का वितरण किया जाएगा।
इसके बाद आयुष्मान मेला का आयोजन, विशेषज्ञों के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में साप्ताहिक रूप में स्क्रीनिंग जांच उपलब्ध करायी जाएंगी। 2 अक्टूबर से ग्राम एवं वार्ड स्तर पर आयुष्मान सभा आयोजित कर स्वास्थ्य देखभाल योजनाओं के बारे में जागरूकता बढ़ाने के प्रयास किए जाएंगे।
कार्यक्रम में आयुष्मान कार्ड का किया गया वितरण, टीबी पीड़ित लोगों को गोद लेने वाले निक्षय मित्र हुए सम्मानित, स्वयं उपमुख्यमंत्री ने 10 लोगों को लिया है गोद-
कार्यक्रम के दौरान उपमुख्यमंत्री ने हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड वितरित किया।
जिसमें संतोष दास महंत तथा नामिक साहू को आयुष्मान कार्ड प्राप्त हुआ।
इस दौरान टीबी पीड़ित लोगों को गोद लेने वाले निक्षय मित्रों को सम्मानित किया गया। निक्षय मित्र योजना के तहत कोई भी स्वयं-सेवी संस्था,
औद्योगिक इकाई या संगठन, राजनीतिक दल या कोई भी व्यक्ति टीबी मरीज को गोद ले सकता है, जिससे वह पीड़ित व्यक्ति की इलाज में मदद कर सके।
उपमुख्यमंत्री श्री टी एस सिंहदेव ने स्वयं ऐसे 10 लोगों को गोद लिया है, कलेक्टर श्री कुंदन कुमार ने उन्हें सर्टिफिकेट और मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया।
वहीं राजकीर्ती जायसवाल तथा संतोष सिंह उपमुख्यमंत्री द्वारा सम्मानित हुए।
इस दौरान टीबी से मुक्त होने वाले मरीजों को पोषण आहार प्रदान किया गया,
जिसमें केदारपुर के अनिता पटेल एवं बौरीपारा के संतोष पाठक को श्री सिंहदेव ने पोषण आहार टोकरी प्रदान की।
