
अनिल साहू
सूरजपुर/बिश्रामपुर । जिला कलेक्टर एस. जयवर्धन के मार्गदर्शन अनुरूप क्षेत्र के प्रथम बस्तामुक्त विद्यालय शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला रुनियाडीह में राष्ट्रीय बालिका दिवस पर बालिका जागरूकता कार्यक्रम आयोजित की गई। इस कार्यक्रम में डॉ. आर.के. गुप्ता आयुष प्रभारी चिकित्सक, मंजू कुशवाहा एमएलटी, मिथिलेश राजवाड़े एएनएम उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ सांस्कृतिक मंत्री रजवंती रजवाड़े व अतिथियों द्वारा मां सरस्वती की छायाचित्र पर धूप प्रज्ज्वलित कर पूजन के साथ की गई। कार्यक्रम अन्तर्गत स्वागत उद्बोधन में संस्था प्रमुख सीमांचल त्रिपाठी ने बताया कि आज भारत सहित विश्व के सभी देशों में महिलाएं, पुरुषों के समान हर क्षेत्र में कार्य कर रही है और वह अपना, अपने समाज का तथा अपने क्षेत्र विशेष का नाम रोशन कर रही है, चाहे वह पढ़ाई का क्षेत्र हो या फिर खेल का, हर क्षेत्र में आज महिलाएं अपना लोहा मनवा रही हैं। अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में डॉक्टर आर. के. गुप्ता द्वारा राष्ट्रीय बालिका दिवस पर विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए बताया गया कि बालिकाएं हर क्षेत्र में पुरुषों के समान कार्य कर सकती हैं उनके लिए कोई भी कार्य असंभव नहीं है, वैसे भी कहावत चरितार्थ है नारी तू नारायणी सारे जग की है कल्याणी। लड़कियों को चाहिए कि मन लगाकर खूब पढ़ाई करें और सांस्कृतिक गतिविधियों के साथ-साथ खेलकूद में भी अपना ध्यान केंद्रित करें, जिससे आने वाले समय में वह अपना सर्वोत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए उच्च शिखर पर पहुंच सके। घर से विद्यालय आने-जाने के दौरान किसी भी प्रकार की अनहोनी, छेड़छाड़ या छिटाकशी की घटना होने पर घटित स्थान से तत्काल सुरक्षित स्थान पर पहुंचे, घर में अपने अभिभावकों या विद्यालय में शिक्षकों को बताएं। किसी भी प्रकार की होने वाली घटना को छुपाने से भविष्य में घटनाओं की पुनरावृत्ति होने की संभावना अधिक होती है अतः हमें हर बात को घर पर अपने माता-पिता को बतानी चाहिए। इस दौरान संस्था के शिक्षक रिजवान अंसारी, श्रीमती एम. टोप्पो, पूनम गुप्ता, मध्याह्न भोजन सहायिका श्रीमती सुमित्रा राजवाड़े, नान दईया सहित विद्यालय के समस्त बच्चे उपस्थित रहे।

Author: anil sahu
जिला प्रतिनिधि सूरजपुर