
अम्बिकापुर ब्यूरो
राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग नई दिल्ली द्वारा 21 जून 2023 को सरगुजा जिले के विकासखण्ड लखनपुर में जनपद पंचायत सभाकक्ष में बाल अधिकार के संबंध में शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
शिविर में राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग नई दिल्ली द्वारा जीवंत गांव और आकांक्षी जिलों को कवर करते हुए आकांक्षी और सीमावर्ती ब्लॉकों में अपने शिकायत निवारण शिविर आयोजित करेगा।
जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग नई दिल्ली शिविर के दौरान ब्लॉक और ग्राम स्तर पर उपस्थित हितधारकों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित करेगा। राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग सरकार की वैधानिक निकाय है।
आयोग का गठन बाल अधिकार संरक्षण अधिनियम 2005 के अंतर्गत मार्च 2007 की गई है। आयोग का मुख्य उद्देश्य सभी बच्चों को बाल अधिकार संरक्षण अधिनियम 2005 एवं संविधान में निहित तथा अन्य अधिनियमों के तहत बालकों को प्रदत्त अधिकार प्राप्त करने हेतु उन्हें सक्षम बनाना है।
यदि किसी बच्चेए माता.पिता अभिभावक कार्यवाहक या अन्य कोई व्यक्ति किसी भी प्रकार के बाल अधिकारों के उल्लंघन के खिलाफ शिकायत करना चाहते हैं तो दिनांक 21 जून 2023 को सरगुजा जिले के विकासखण्ड लखनपुर जनपद पंचायत सभाकक्ष में प्रातः 10ः00 बजे से आयोजित शिविर में शिकायत दर्ज करा सकते हैं l
