अम्बिकापुर ब्यूरो
कलेक्टर श्री कुन्दन कुमार के मार्गदर्शन में जिले में लम्पी रोग से मवेशियों के बचाव हेतु प्रयास तेज कर दिए गए हैं।
पशु चिकित्सा सेवायें उपसंचालक डॉ. बी.पी. सतनाम ने बताया है कि गत दिवस शाम 07 बजे से 09 बजे रात तक अम्बिकापुर शहर में 19 पशुपालकों के घर जाकर एवं डेयरीयों में पशु चिकित्सा विभाग की टीम द्वारा लम्पी स्किन डीसीज (एलएसडी) बचाव हेतु विषाणुरोधक एवं रक्त परजीवी रोधक दवाओं का छिड़काव किया गया ताकि पशुओं में होने वाली एलएसडी बीमार के प्रकोप को नियंत्रित किया जा सके एवं फैलने से बीमारी को रोका जा सके।
बचाव एवं रोकथाम की दिशा में कार्य करते हुए दल भी गठित किया गया है जिसमें पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ० रूपेश सिंह, डॉ० सुनिल मिंज, श्री अमित वर्मा, श्री अशोक चौहान, मोतीनाथ पैंकरा, उमेश कुश्वाहा आदि शामिल रहे।

Author: Aashiq khan
Post Views: 66