लोकपाल सुरेंद्र कुमार ने विकासखंड ओड़गी के ग्राम पं.कुदरगढ़ पीएम आवास कार्यो का निरिक्षण

अनिल साहू

सुरजपुर । लोकपाल सुरेन्द्र कुमार ने ओडगी विकास खंड के ग्राम पंचायत कुदरगढ और घुर मे चल रहे रोजगार गारंटी योजना के तहत चल रहे कार्यो का निरिक्षण किया। इस दौरान लोकपाल सुरेन्द्र कुमार ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बन रहे आवासों का भी निरिक्षण किया। निरिक्षण के दौर हितग्राहियों से चर्चा करते हुए अपना मकान अच्छे से बनाने को कहा । निरिक्षण के दौरान लोकपाल सुरेन्द्र कुमार ने रोजगार गारंटी योजना मे बन रहे अनेक कार्यों का निरिक्षण किया और गुणवत्ता पुर्वक निर्माण करने का निर्देश दिया निरिक्षण के दौरान कुदरगढ और घुर के हितग्राही , मेट, रोजगार सहायक भी उपस्थित रहे।

anil sahu
Author: anil sahu

जिला प्रतिनिधि सूरजपुर