
सूरजपुर जिले के
रामानुजनगर प्रेमनगर इलाका विगत तीन चार साल से पीडब्ल्यूडी विभाग के लिए भ्रष्टाचार कर कमाई का जरिया बना हुआ है
नव निर्माण हो मरम्मत कार्य ठेकेदार सभी कार्यों को थूक पालिस कर चले जा रहे हैं
और क्षेत्र की जनता इनके बनाए गए वही उबड़-खाबड़ सड़कों पर चलकर सरकार को कोसती रही है।
दरअसल रामानुजनगर से प्रेमनगर तारा मार्ग जो पिछले छः सात सालों से चलने लायक नहीं है।
क ई बार प्रदर्शन आंदोलन के बाद भी उक्त सड़क को न तो भाजपा सरकार और न ही कांग्रेस सरकार ने बनाया। लक्षेदार भाषणों में नेता आश्वासन देकर चले जाते हैं
इसके बाद परिणाम सिफर रहता है
। यह सड़क पीडब्ल्यूडी विभाग व ठेकेदारों के लिए बेहतरीन कमाई का जरिया बना हुआ है।
जब आंदोलन की बात होने लगती है तो विभाग द्वारा एक भारी भरकर राशि स्वीकृत कर उसका मरम्मत कार्य के नाम पर चकती लगातार राशि हजम कर जाते रहे हैं।
अभी पखवाड़े भर पहले ही उक्त सड़क का मरम्मत कार्य कराया गया इसमें बताया गया कि 40 लाख रुपए पानी की तरह बहा दिए गए हैं मगर 10 से 15 दिनों में इस सड़क की हालत जस की तस हो गई है।
यह कोई पहली बार नहीं है इस सड़क के मरम्मत के नाम पर क ई बार ऐसे ही लाखों रुपए खर्च किए गए हैं।कुल मिलाकर पीडब्ल्यूडी विभाग के लिए रामानुजनगर प्रेमनगर इलाका दुधारू भैंस की तरह है जिसकी मलाई अधिकारी खा रहे हैं।
इस संबंध में एसडीओ एस के मिश्र ने बताया कि अभी तक रिपेयर वर्क का मूल्यांकन नहीं किया गया है।
सड़क उखड़ी है तो पुनः बनवाया जाएगा।
