अनिल साहू
दैनिक भास्कर समूह द्वारा आयोजित किया गया था कार्यक्रम l
देश के प्रतिष्ठित अखबार दैनिक भास्कर समूह द्वारा आयोजित इमर्जिंग स्टार्स ऑफ छत्तीसगढ़ 2024 बीते सोमवार को रायपुर में सम्पन्न हो गया l
दैनिक भास्कर समूह द्वारा आयोजित इस सम्मान समारोह का मुख्य उद्देश्य उत्कृष्ठ समाजसेवी, उद्यमी, शिक्षाविद एवं डॉक्टर्स सहित अन्य क्षेत्रों उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्रतिभाशाली व्यक्तिव को सम्मानित कर उन्हें प्रोत्साहित करना रहा है l
छत्तीसगढ़ प्रदेश के उप मुख्यमंत्री माननीय अरुण साव के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न इस सम्मान समारोह में जहां एक ओर प्रदेश कई जिलों से आए प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया वहीं बैकुंठपुर से न्यू लाइफ हेल्थ एंड एजुकेशन सोसाइटी की डायरेक्टर श्रीमती वंदना जायसवाल को शिक्षा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट कार्य को देखते हुए माननीय उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने उन्हें इमर्जिंग स्टार ऑफ छत्तीसगढ़ का अवॉर्ड देकर सम्मानित किया l
बता दें कि श्रीमती वंदना जायसवाल सूरजपुर जिले के राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के जिला कार्यक्रम प्रबंधक (डीपीएम) डॉ. प्रिंस जायसवाल की धर्मपत्नी हैं जो विगत कई वर्षों से लगातार एक समाजसेविका के रूप में शिक्षा, स्वास्थ्य सहित अन्य क्षेत्रों कार्य करते हुए लोगों में जागरूकता लाने का प्रयास कर रही हैं l
श्रीमती वंदना जायसवाल के वर्ष 2024 का इमर्जिंग स्टार ऑफ छत्तीसगढ़ बनने पर उनके सहयोगी सहित समस्त क्षेत्रवासियों में हर्ष व्याप्त है l
इस अवसर पर दैनिक भास्कर के स्टेट हेड देवेश सिंह, स्टेट एडिटर शिव दुबे, स्टेट एडिटर इमर्जिंग मार्केट हेड प्रवीण नेमा एवं परीक्षित त्रिपाठी और सीनियर रिपोर्टर अश्विनी पाण्डेय सहित सैकड़ों की संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे l

Author: anil sahu
जिला प्रतिनिधि सूरजपुर