कोरिया नीरज साहू 13 सितम्बर विकासखण्ड बैकुण्ठपुर के अंतर्गत शासकीय उचत्तर माध्यमिक विद्यालय कुडे़ली में अध्ययनरत् छात्र स्व. राजेन्द्र कुमार आत्मज श्री लालमन राजवाड़े की मृत्यु 06 अप्रैल को सड़क दुर्घटना में हो गई थी। कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह ने सड़क दुर्घटना बीमा योतना के अंतर्गत मृतक छात्र के वैध वारिस को 1 लाख रूपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की है। ज्ञतवय है कि इस योजना के अन्तर्गत विद्यालयों में कक्षा 1 से 8 एवं 9 से 12 में अध्ययनरत् छात्र छात्राओं के दुर्घटना में घायल अथवा मृत्यु होने पर क्षतिपूर्ति दिया जाता है।
Author: neeraj kumar sahu
जिला प्रतिनिधि कोरिया
Post Views: 121