विद्युत विभाग दफ्तर के समीप स्थित सब स्टेशन में अचानक लगी आग

निरज साहू ...

सूरजपुर रिपोटर। जिला मुख्यालय में विद्युत विभाग दफ्तर के समीप स्थित सब स्टेशन में मंगलवार दोपहर अचानक आग लग गई। आग की लपटें व धुआं का उठता गुबार देखकर मौके पर मौजूद कर्मचारियों में अफरा-तफरी की स्थिति निर्मित हो गई थी। विभाग के कर्मचारियों की सूझबूझ एवं दमकल वाहन के सहयोग से आग पर समय रहते काबू पा लिया गया। जिससे एक गम्भीर हादसा टल गया। जिस जगह आग लगने की घटना हुई थी वहां से शहर के कई इलाकों में बिजली सप्लाई होती है। बताया गया है कि आग लगने की उक्त घटना सब स्टेशन के फीडर से निकली चिंगारी के कारण हुई थी। शहर के केतका रोड स्थित विघुत विभाग दफ्तर से लगे सब स्टेशन में मंगलवार की दोपहर अचानक आग की लपटे व धुवें का गुबार उठने लगा। इस दौरान डियूटी पर मौजूद कर्मचारियों ने जब यह मंजर देखा तो सबसे पहले मेन सप्लाई से विघुत कनेक्शन विच्छेद कर आग बुझाने का उपक्रम करने लगे और इसकी जानकारी दमकल कंट्रोल रूम में दी गई। सूचना पर बगैर देर किए दमकल वाहन भी मौके पर पहुंच गया और करीब एक घण्टे की मसक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। जिस जगह पर सब स्टेशन में आग लगी थी वह विभाग के जिला कार्यालय से लगा हुआ है। समय रहते आग पर काबू पा लिया गया जिससे विभाग का बड़ा नुकसान होने से बच गया। नहीं तो शहर के कई हिस्सो में अंधेरा पसर जाता। आग लगने की घटना के सम्बंध में बताया गया है कि सब स्टेशन में लगे फिडर से चिंगारी निकली और उसके नीचे बड़े पैमाने पर पड़े सूखे पत्तों व घास में आग लग गई जो तेजी से फैलने लगीं थी। परंतु समय रहते आग पर काबू पा लेने से विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों ने राहत की सांस ली है।

anil sahu
Author: anil sahu

जिला प्रतिनिधि सूरजपुर