विधानसभा अध्यक्ष श्री चरणदास महंत होंगे स्वतंत्रता दिवस के मुख्य अतिथि

मनेंद्रगढ़ ब्यूरो 

कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार दुग्गा और पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धार्थ तिवारी ने रविवार प्रातः 8 बजे 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस समारोह के रिहर्सल और तैयारियों का जायज़ा लिया।

 

77 वें स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह का आयोजन आमाखेरवा के मिनी स्टेडियम ग्राउण्ड में आयोजित होगा जहां मुख्य अतिथि के रूप में विधानसभा अध्यक्ष श्री चरणदास महंत ध्वजारोहण करेंगे। इसके पश्चात गार्ड ऑफ ऑनर होगा। तत्पश्चात प्रदेश की जनता के नाम मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल का संदेश वाचन किया जाएगा। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शहीदों के परिजनों को भी सम्मानित किया जाएगा। इस दौरान कलेक्टर श्री दुग्गा की उपस्थिति में अंतिम रिहर्सल में मुख्य समारोह के अनुरूप मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम का अभ्यास किया गया तथा स्कूली बच्चों के द्वारा सांस्कतिक प्रस्तुतियों का अभ्यास किया गया। शासन के निर्देशानुसार स्वतंत्रता दिवस पर परेड तथा स्कूली बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम किये जायेंगे। कलेक्टर श्री दुग्गा ने मुख्य मंच की साज-सज्जा, बैठक व्यवस्था तथा सभी आवश्यक तैयारियां समय से पूर्व सुनिश्चित करने अधिकारियों को निर्देश दिया। उन्होंने स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति, मार्च पास्ट, पुरस्कार वितरण आदि के लिए विभागों को सौंपे गए दायित्वों के तहत कार्य संपादित करने के निर्देश दिए गये।

 

इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री अनिल सिदार, संयुक्त कलेक्टर और एसडीएम मनेंद्रगढ़ श्रीमती अभिलाषा पैकरा, डिप्टी कलेक्टर श्री सीएस पैकरा, ज़िला शिक्षा अधिकारी श्री अजय मिश्रा तथा अन्य विभागीय अधिकारी-कर्मचारी शामिल हुए।

Aashiq khan
Author: Aashiq khan

best news portal development company in india