अम्बिकापुर ब्यूरो
संयुक्त कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन श्री टीसी अग्रवाल ने बताया है कि विधानसभा निर्वाचन 2023 के लिए जिला निर्वाचन कार्यालय अम्बिकापुर एवं अनुविभागीय अधिकारी रिटर्निंग ऑफिसर कार्यालय हेतु 30 नवंबर 2023 तक की अवधि के लिए संविदा आधार पर कलेक्टर दर पर 05 भृत्य के पदों की स्वीकृति प्रदान की गई है।
अनुसूचित जनजाति वर्ग से श्री रामनरेश सिंह आत्मज श्री संजन सिंह निवासी ग्राम प्रतापपुर पोस्ट नानदमाली को भृत्य के पद पर नियुक्ति की गई थी।
निर्धारित अवधि और पदस्थापना स्थल में उपस्थिति नहीं देने के कारण प्रतीक्षा सूची अनुसूचित जाति वर्ग में प्रथम श्री महेश आत्मज श्री सूरज राम निवासी ग्राम पड़ौली, स्कूलपारा पोस्ट व थाना धौरपुर लुण्ड्रा को भृत्य के पद पर पूर्णतया एवं अस्थायी एवं 30 नवंबर 2023 तक की निश्चित अवधि के लिए कार्यभार ग्रहण करने के दिनांक से नियुक्त करते हुए जिला निर्वाचन कार्यालय में निर्धारित शर्तों के अधीन पदस्थ किया जाता है।