विधायक भूलन सिंह के निर्देश पर सड़क मार्ग मे डाला हुआ मिट्टी युक्त गिट्टी उखाड़ हटाया जा रहा

CG आजतक न्यूज़ ब्यूरो

अंबिकापुर  सरगुजा 

 

प्रेमनगर के विधायक के निर्देश के बाद मिट्टी युक्त गिट्टी सड़क मार्ग से उठाया जा रहा है,

विदित हो की आज प्रेमनगर के विधायक भूलन सिंह परशुरामपुर पहुँचकर लोक निर्माण विभाग द्वारा सड़क निर्माण का निरीक्षण किया जिसमे उन्होंने यह अवलोकन किया की सड़क मार्ग बनाने मे उपयोग किये जा रहे गिट्टी अत्यंत ही घटिया एवं मिट्टी युक्त है,

इस बात को गंभीरता से लेते हुए उन्होंने विभाग के अधिकारीयों को दो टुक मे कहाँ की इस तरह की मनमानी और अनियमितता नहीं चलेगा कहाँ प्रकालन और स्टीमेन्ट के विपरीत कार्य बर्दास नहीं किया जायेगा, उन्होंने अपने तेवर मे यह भी कहाँ की यह रा –मटेलियल किसी भी क़ीमत मे शाम तक उठना चाहिए अन्यथा आगे बड़ी कार्यवाही को तैयार रहे,,

विधायक के तेवर से ठेकेदार और अधिकारी सकते मे आ गए और आनन फ़ानन मे 

जे सीबी मशीन और डंफर मंगा सड़क मे बिछाया गया खराब गिट्टी मिट्टी मटेरियल को उठाकर कहीं और डंप कराया जा रहा है,

ज्ञात हो की लगातार मिल रही शिकायत के बाद आज पहली बार विधायक ने सड़क निर्माण की जांच करते हुए सभी कार्य गुणवत्ता पूर्वक कराने के निर्देश अधिकारीयों को दिए,,,

जिस पर अमल करते हुए अधिकारी और ठेकेदार सड़क निर्माण को व्यवस्थित रूप से प्रगति देने की बात कहीं,

वहीं विधायक ने कहाँ इस तरह पुनरावृति भविष्य मे न हो l

Aashiq khan
Author: Aashiq khan