प्रेमनगर विधायक ने 48 छात्राओ को किया साईकिल का वितरण
सूरजपुर जिले के रामानुजनगर स्थित परशुरामपुर के हाई स्कूल मे अध्ययनरत कक्षा नवमी की छात्राओ को मीठा खिलाकर सरस्वती साईकिल मुख्य अतिथि प्रेमनगर के विधायक भूलन सिंह भाजपा मंडल अध्यक्ष
जय प्रकाश उपाध्याय के विसिष्ठ अतिथि एवं शाला प्रबंधन समिति की अध्यक्षता मे प्रदान किया,गया गया,
मुख्य अतिथि भूलन सिंह विधायक ने छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहाँ की शिक्षा सबसे बेहतर ज्ञान है कहाँ की पढ़ो लिखो और आगे बढ़ो, वहीं मंडल अध्यक्ष ने छात्रों को साईकिल की विशेता बताया कहाँ इससे आने जाने मे राहत मिलेगी अच्छे से सम्हाल कर रक्खें, तथा मोबाईल की उपयोगिता पर फोकस करते हुए अच्छे और बुरे परिणाम से अवगत कराया, वहीं सरपंच लाल कैश्वर सिंह ने भी सभा को सम्बोधित करते हुए अतिथियों का स्वागत अभिनंदन किया,
इस अवसर पर विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी पंडित भारद्वावाज, एबीओ मनोज साहू, बीआर सी, पटेल बल्ली राम, शिवनंदन सिंह, गोपाल सिंह, रविनाथ तिवारी प्रचार्य चन्द्र विजय अर्मो, सहित काफी संख्या मे ग्रामीण अभिभावक शिक्षक शिक्षिकाये एवं स्कूल के बच्चे उपस्थित रहे l