विश्व आदिवासी दिवस पर होगा वन अधिकार पट्टे का वितरण संसदीय सचिव श्री पारसनाथ राजवाडे़ होंगे मुख्य अतिथि

CG आजतक न्यूज़

कोरिया नीरज साहू

कोरिया_09 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर जिला पंचायत स्थित ऑडिटोरियम में मुख्य कार्यक्रम होंगे, इस कार्यक्रम में बैकुण्ठपुर अनुभाग के 27 गांवों के 151 व्यक्तिगत तथा दो सामुदायिक वन अधिकार पट्टा तथा सोनहत अनुभाग के तहत 16 गांवों के 65 व्यक्तिगत वन अधिकार पट्टे इस तरह 43 गावांे के कुल 218 वन अधिकार पट्टे का वितरण, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ शासन में संसदीय सचिव एवं विधायक विधानसभा क्षेत्र भटगांव श्री पारसनाथ राजवाडे़ द्वारा किया जाएगा। इस कार्यक्रम में विभिन्न समाज प्रमुखों का सम्मान एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत की जायेगी साथ ही विभिन्न विभागों द्वारा हितग्राही मूलक सामग्रियांे का वितरण भी हितग्राहियों को किया जायेगा।

neeraj kumar sahu
Author: neeraj kumar sahu

जिला प्रतिनिधि कोरिया

best news portal development company in india
क्या गुजरात में आप की मौजूदगी से भाजपा को फायदा मिला?
  • Add your answer
99 Marketing Tips