सूरजपुर अनिल साहू । विश्व ओजोन परत संरक्षण दिवस के अवसर पर स्कूली छात्रों ने जहां रैली निकालकर लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक किया वहीं विद्यालय स्तर पर चित्रकला प्रदर्शनी भाषण प्रतियोगिता का आयोजन कर अपनी प्रतिभा का बोध कराया। विश्व ओजोन परत संरक्षण दिवस के अवसर पर शासकीय हाई स्कूल कोट में छात्र-छात्राओं के द्वारा रैली निकाल करके लोगों में पर्यावरण के प्रति जागरूकता फैलाने का काम किया गया एवं विद्यालय स्तर पर चित्रकला प्रदर्शनी,भाषण एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें संकुल के विद्यार्थियों के द्वारा प्रदर्शनी में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया।इको क्लब के जिला कोऑर्डिनेटर एवम् संस्था के प्राचार्य कमल किशोर पांडेय के द्वारा बच्चों को ओजोन परत के महत्व के बारे में बताया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रधान पाठक माध्यमिक शाला कोट राधेलाल साहू ,नागेंद्र यादव चांसी प्रसाद कुशवाहा, यदुवंश नारायण साहू ,अनुरंजन टोप्पो, तारकेश सिंह लक्ष्मी ठाकुर एवं संकुल समन्वयक शिवलाल सिंह निर्मल सिंह श्रीमती जानकी शांडिल एवम् गांव के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
Author: anil sahu
जिला प्रतिनिधि सूरजपुर