वेदप्रकाश सिंह जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 15के उम्मीदवार होगें

CG आजतक ब्यूरो अंबिकापुर

 

जिला पंचायत रामानुजनगर क्षेत्र क्रमांक 15 से युवा प्रत्याशी वेदप्रकाश सिंह का प्रबल दावेदारी 

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का बिगुल बज चूका है। जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 15 से शिक्षित योग्य उम्मीदवार.की चर्चा जोरों पर है इसी क्रम में ग्राम पंचायत साल्हि निवासी मोहन सिंह भाजपा के कद्दावर नेता व राजेंद्र सिंह सरपंच व जनपद सदस्य व भाजपा नेता के पुत्र वेद प्रकाश सिंह का नाम उम्मीदवार के रुप में सामने आ रहा है। 

 

*क्षेत्र में उत्साह का महौल* वेदप्रकाश की दावेदारी से क्षेत्रवासियों में उत्साह का महौल है।

 वे समाज सेवा एवं शिक्षा के प्रति अपने ग्राम पंचायत में कई अच्छे कार्य कर चुके हैं।

 लोगो का सहयोग करने में हमेशा आगे रहते हैं। 

 

 *क्षेत्र का विकास करना प्रमुख उद्देश्य*  

वेद प्रकाश सिंह का कहना है कि मुझे मेरे क्षेत्र के लोगों ने अगर अपना प्यार समर्थन दिया तो क्षेत्र के विकास को नई उंचाई तक ले जाना मेरा मुख्य लक्ष्य होगा। 

 

हमारा क्षेत्र अभी भी विकास के कई पहलूओं में पीछे है और इसे आगे बढ़ाने के लिए मैं हर संभव प्रयास करुंगा। 

वेद प्रकाश सिंह क्षेत्र क्रमांक 15 से प्रबल दावेदार है जो युवाओं और माता बहनों बुजुर्गो की पहली पसंद बन चुके हैं तथा उनके नाम की मांग काफी दिनों से हो रहा था 

खासकर युवाओं में भारी उत्साह है लोग वेद प्रकाश सिंह को जिताकर इस बार जिला पंचायत सदस्य के भावी उम्मीदवार मानें जा रहे है, 

बताया जा रहा है की वेद प्रकाश सिंह भाजपा समर्थन और कार्यकर्ताओ के सहारे इस बार भारी बहुमत से जीत का परचम लहराएंगे l

Aashiq khan
Author: Aashiq khan

best news portal development company in india