शत प्रतिशत मतदान करानें चलाया जागरूकता अभियान

सूरजपुर अनिल साहू 12 सितम्बर जिला निर्वाचन कार्यालय सूरजपुर के निर्देशानुसार विकास खण्ड ओड़गी तहसील के ग्रामीण क्षेत्र करौटी रैसरा, जाज एवं अन्य क्षेत्र में लगने वाले हाट-बाजार एवं जन समूह-स्थल पर पहुंचकर मास्टर ट्रेनर मायाराम सोतन्त एवं रज्जाक अंसारी द्वारा मतदान प्रक्रिया तथा इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन की विस्तृत जानकारी दियें। उन्होंनें कार्यक्रम के अन्तर्गत कोई भी मतदाता न छूटे के उद्देश्य से उक्त ग्राम अन्तर्गत मतदाता जागरूकता एवं शत प्रतिशत मतदान हेतु कार्यक्रम कराया गया। जिसमें उपस्थित सभी को मतदान में बढ़-चढ़कर भाग लेने हेतु प्रोत्साहित किया गया एवं सभी को  शत प्रतिशत मतदान करने हेतु मतदाता शपथ दिलाया गया।

anil sahu
Author: anil sahu

जिला प्रतिनिधि सूरजपुर

best news portal development company in india