शराब पीकर वाहन चलाना व यातायात नियमों की उल्लघंन करने वालों की अब खैर नहीं

निल साहू

*एसएसपी सूरजपुर के निर्देश पर पुलिस की सख्त वाहन चेकिंग अभियान,  150 वाहन चालकों के विरूद्व हुई एमव्ही एक्ट की कार्यवाही, 63400 रूपये वसूल की गई समन शुल्क।*

सूरजपुर। शराब पीकर वाहन चलाने और यातायात नियमों का उल्लघन करने वालों की अब खैर नहीं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री प्रशांत कुमार ठाकुर ने थाना-चौकी प्रभारियों को सड़क दुर्घटना न हो इसे ध्यान में रखते हुए शराब पीकर वाहन चलाने तथा यातायात नियमों का पालन नहीं करने वाले लोगों के विरूद्ध सख्ती से कार्यवाही करने के निर्देश दिए है। जिसके बाद से ही पुलिस की सख्ती देखी जा रही है और पुलिस अलग-अलग समय में योजनाबद्ध तरीके से वाहन चेकिंग का अभियान चला रही है।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो के मार्गदर्शन में थाना-चौकी की पुलिस के द्वारा शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ इस अभियान में रविवार, 10 नवम्बर 2024 को 2000 लोगों का निरीक्षण किया। इस दौरान पुलिस ने छोटे-बड़े सभी वाहनों को रोकवाकर वाहन चालक शराब का सेवन किए है या नहीं उसकी जांच ब्रेथ एनालाइजर से किया, हालाकि कोई भी वाहन चालक शराब के नशे में नहीं पाया गया। इस चेकिंग अभियान में 150 वाहन चालक जो बिना हेलमेट, बिना लायसेंस, बिना सीटबेल्ड, दो पहिया वाहन में तीन सवारी व बिना दस्तावेज एवं यातायात नियमों का उल्लघंन करने पर उनके विरूद्व मोटर व्हीकल एक्ट के तहत् कार्यवाही कर 63400 रूपये का समन शूल्क अर्जित कर शासन के कोष में जमा किया है। इस दौरान पुलिस के अधिकारियों ने नागरिकों से यातायात नियमों का पालन करने की समझाईश भी दिया। चेकिंग के दौरान संदिग्ध वाहनों और व्यक्तियों की भी चेकिंग की गई।

anil sahu
Author: anil sahu

जिला प्रतिनिधि सूरजपुर

best news portal development company in india
क्या गुजरात में आप की मौजूदगी से भाजपा को फायदा मिला?
  • Add your answer
99 Marketing Tips