शासकीय रेवती रमन मिश्र स्नातकोत्तर महाविद्यालय, सूरजपुर छत्तीसगढ़ के विद्यार्थियों ने IIT भुनेश्वर का किया शैक्षणिक भ्रमण

अनिल साहू

सूरजपुर ।  7 मार्च 2025 – शासकीय रेवती रमन मिश्रा स्नातकोत्तर महाविद्यालय, सूरजपुर छत्तीसगढ़ के कंप्यूटर साइंस विभाग के 12 छात्रों ने IIT भुवनेश्वर का शैक्षणिक दौरा किया। इस यात्रा का आयोजन महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एच.एन. दुबे एवं कंप्यूटर साइंस और कॉमर्स विभाग के विभागाध्यक्ष (HOD) श्री सी.बी. मिश्रा के मार्गदर्शन में किया गया। छात्रों के साथ फैकल्टी सदस्य श्री विष्णु कुमार, श्री मुकेश साहू और लाइब्रेरियन श्रीमती निरजा भगत उपस्थित रहे।

विद्यार्थियों ने IIT की लाइब्रेरी, कंप्यूटर साइंस और इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभागों का भ्रमण किया, जहां उन्हें उन्नत प्रयोगशालाओं, शोध परियोजनाओं और तकनीकी सुविधाओं के बारे में जानकारी मिली। इसके अलावा, उन्होंने “Recent Developments in Smart Grid Technologies” विषय पर आयोजित 7 मार्च 2025 की वर्कशॉप में भाग लिया। इस कार्यशाला में स्मार्ट ग्रिड टेक्नोलॉजी, ऊर्जा भंडारण, कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI), IoT, और साइबर सुरक्षा जैसे विषयों पर विशेषज्ञों द्वारा महत्वपूर्ण जानकारियां दी गईं।

कंप्यूटर साइंस विभाग में, विद्यार्थियों को वर्चुअल रियलिटी (VR) और सिमुलेशन तकनीक का व्यावहारिक अनुभव कराया गया। उन्होंने वर्चुअल सिमुलेशन के माध्यम से विभिन्न तकनीकी प्रक्रियाओं और प्रयोगों को देखा, जिससे उन्हें उन्नत कंप्यूटिंग और सिमुलेशन आधारित शिक्षा की गहरी समझ मिली।

यह शैक्षणिक यात्रा विद्यार्थियों के लिए अत्यंत ज्ञानवर्धक और प्रेरणादायक रही, जिससे उन्हें आधुनिक तकनीकों को समझने और अपने करियर को नई दिशा देने का अवसर मिला।

anil sahu
Author: anil sahu

जिला प्रतिनिधि सूरजपुर