शा.कन्या माध्यमिक शाला में पालक-शिक्षक, मां बेटी सम्मेलन एव न्योता भोज का आयोजन 

निरज साहू…

सूरजपुर – विकासखंड अंतर्गत ग्राम बंजा स्थित शासकीय कन्या प्राथमिक व माध्यमिक शाला स्कूल में संयुक्त रूप से पालक शिक्षक बैठक,मोर बेटी सम्मेलन एवं आंशिक न्योता भोज का आयोजन स्थानीय जनप्रतिनिधि, बीईओ फुलसाय मरावी, बीआरसी अजेन्द्रनाथ दुबे के उपस्थिति में किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत सरपंच कमलापति एवं जनपद सदस्य बुधियारो ने मां सरस्वती के छाया चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर किया।अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ व स्कूली बच्चों द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चों के अर्धवार्षिक परीक्षा की उत्तर पुस्तिका दिखाकर सम्मेलन में उसकी समीक्षा करना था। सभी को उत्तर पुस्तिका दिखाया गया। जिसकी समीक्षा प्रधान पाठक अजीजुल रहमान अंसारी ने किया। परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने वाले बच्चों को सामने बुलाकर उन्हें प्रोत्साहित किया गया। विद्यालय में सबसे अधिक उपस्थित व सबसे कम दिन उपस्थित रहने वाले बच्चों का नाम पढ़कर सुनाया गया। कम दिन उपस्थित रहने वाले बच्चों के अभिभावक से चर्चा कर, बच्चे को नियमितशाला भेजने का सुझाव दिया गया।

इस दौरान सतपाल ठाकर, चन्द्रप्रकाश, सूत्रपाल सिंह, संकुल प्राचार्य भुवनेश्वर अनंत,

सहित काफी संख्या में बच्चे, अभिभावक, माताएँ, शाला प्रबंधन समिति के सदस्य, ग्राम के गणमान्य नागरिक व संकुल केन्द्र के सभी जन‌शिक्षक, शिक्षक,कर्मचारी मौजूद रहे।

anil sahu
Author: anil sahu

जिला प्रतिनिधि सूरजपुर

best news portal development company in india