CG आजतक न्यूज़
ब्यूरो अंबिकापुर सरगुजा
शिक्षक पालक बालक सम्मेलन आयोजित हुआ
सूरजपुर जिले के रामानुजनगर जनपद क्षेत्र के परशुरामपुर मे प्राइवेट संचालित डॉ भीमराव अम्बेडकर स्कूल मे आज शिक्षक बालक पालक सम्मेलन के मुख्य अतिथि युवा सरपंच लालकेशवर सिंह सरुता विशिष्ट अतिथि विद्यालय के संस्थापक रामप्रकाश साहू एवं विद्यालय के शाला प्रबंधन के आशिक खान के गरिमामयी उपस्तिथि मे आयोजित हुआ,
कार्यक्रम से पूर्व सरस्वती जी एवं भारत माता के छाया चित्र पर दीप प्रज्जवलित कर किया गया,
कार्यक्रम मे विद्यालय स्टापो के द्वारा अतिथियों एवं पालकों को पुष्प गुच्छ से सम्मानित किया,
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए युवा सरपंच ने सबसे पहले विद्यालय के शिक्षको एवं पालकों और बच्चों को हिर्दय से धन्यवाद दिया और कहा की आज इक्कीसवीं सदी मे अंग्रेजी का प्रचलन जोर शोर से है ऐसे समय मे अंग्रेजी माध्यम की स्कूल खुलने से ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों की शिक्षा बेहतर होगा वे पढ़ लिखकर नेक और अच्छे इंसान बनेगें, सरपंच ने कहा आज जो भी समान बज़ार मे बिक रही है सभी का नाम अंग्रेजी मे लिखा होता है, जिसको अंग्रेजी नहीं आता उन सभी के लिए अंग्रेजी बोलना पढ़ना आवश्यक है उन्होंने सभी पालकों बच्चों और शिक्षको को एक दूसरे का पूरा समर्थन और सहयोग करने पर जोर दिया, कहा आपसी मतभेद बच्चों के भविष्य के लिए अच्छा नहीं रहता इस लिए सभी आदर्श पूर्वक एक दूसरे से मिल मिलाप कर शिक्षा मे सहयोग करें,
वहीं उपसरपंच प्रतिनिधि नितीश केवन्ट, राम प्रकाश साहू, कन्हैया रंन्नू, ने भी सभा को सम्बोधित करते हुए अंग्रेजी माध्यम विद्यालय को धन्यवाद दिया
कार्यकर्म के अंत मे सरपंच ने विद्यालय के बच्चों को बिजमेंटल नेट, फुटबाल,, क्रिकेट, प्रदान किया, तथा सभी उपस्थित लोगों को डायरी पेन बच्चों को सिस पेन्सिल कटर देकर सम्मानित किया गया,सभा का संचालन व आभार विनय दास ने सफलता पूर्वक,,किया,
इस अवसर पर जहिर, रिजवान, जुन्नू, इस्माईल, चनेश्वर, सहित सावित्री, खुसबू, नाजनिन, सहित काफी संख्या मे गणमान्य जन उपस्थित रहे l