सूरजपुर जिले के ब्लॉक रामानुजनगर -में
छत्तीसगढ़ शिक्षक संघर्ष मोर्चा के बैनर तले अनुविभागीय अधिकारी राजस्व रामानुजनगर एवं विकासखंड शिक्षा अधिकारी रामानुजनगर को मुख्यमंत्री,शिक्षा मंत्री, वित्त मंत्री, मुख्य सचिव छत्तीसगढ़ शासन, स्कूल शिक्षा सचिव, सचिव वित्त विभाग, संचालक लोक शिक्षण संचानालय के नाम से ज्ञापन सौपा,
ज्ञापन में प्रमुखत मोदी जी की गारंटी के तहत सहायक शिक्षकों के वेतन विसंगति दूर कर समस्त लबी संवर्ग को क्रमोनत वेतनमान पूर्व सेवा अवधि की गणना करते हुए समस्त लबी संवर्ग के पुरानी पेंशन को निर्धारित करने शिक्षक व कर्मचारियों को केंद्र के समान 1 जनवरी 2024 से 4% महंगाई भत्ता तथा जुलाई 2019 से देय तिथि पर महंगाई भत्ते एरियर राशि का समायोजन जीपीएफ खाता में समायोजित करने की मांगे हैं
ज्ञापन सौपने के दौरान प्रमुख जिला संचालक यादवेंद्र दुबे ब्लॉक संयोजक पीतांबर सिंह मरावी,भगवान ठाकुर, नवल किशोर गुप्ता, दिलीप शर्मा, विजेंद्र साहू, मनोज साहू, विनय चौरसिया,संजय साहू,कमलेश प्रकाश सिंह,बच्चा लाल चक्रधारी,
नंदकुमार सिंह, दीवान सिंह, अमोल सिंह,शशि भूषण दुबे,मनोज प्रजापति, बोस प्रताप सिंह, उज्जवल प्रताप सिंह, रॉबिंसन लकड़ा, देवराम यादव, दुलेश्वर प्रताप सिंह, नरेंद्र शुक्ला, शिव कश्यप,उमाकांत मिश्रा,नरेश राजवाड़े,प्रेमानन्द साहू, कलम सिंह, सुशील केरकेटा,मुंज कुमार पात्रे, उत्तम सिंह, अमित सिंह,रमेश जायसवाल, मिथलेश साहू, राजेश देवांगन सहित सैकड़ो शिक्षक उपस्थित थे |