CG आजतक न्यूज़
सुरजपुर अनिल साहू
सूरजपुर_विकासखंड मुख्यालय के प्रमुख शासकीय विद्यालय बालक माध्यमिक शाला रामानुजनगर में औचक निरीक्षण करने एसडीएम श्री नंद जी पांडे, जनपद पंचायत सीईओ श्री संजय कुमार राय, विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री पंडित भारद्वाज और बीआरपी रविनाथ तिवारी ने एक साथ शिक्षा के गुणवत्ता की जांच करने पहुंचे। जिसमें छात्रों की उपस्थिति वह अनुशासन देखकर अधिकारी प्रसन्न हुए। एसडीएम पांडे जी ने शिक्षक बिहारी लाल साहू के चल रहे क्लास में प्रवेश कर गणित की कक्षा ली। जिसमें बोडमास सूत्र का उपयोग करके गणित के सवालों को हल करने की विधि को विस्तार पूर्वक समझाया, साथ ही बच्चों को कुछ सवाल भी हल करने को दिए। शाला समय पर सभी शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित पाई गईं
Author: anil sahu
जिला प्रतिनिधि सूरजपुर
Post Views: 132