शुद्ध देसी घी की मिठाइयों के लिए बंसल स्वीट्स की छत्तीसगढ़ मे अलग पहचान

अनिल साहू

*(इस दिवाली ड्रायफ्रूट्स फैंसी बॉक्स के विशाल रेंज*) 

सूरजपुर।  यहां शुद्ध देसी घी की मिठाइयों के लिऐ छत्तीसगढ़ में मसहुर सूरजपुर जिले की एक मात्र प्रतिष्ठान बंसल स्वीट्स विगत 19 वर्षो से मिठाइयों कि गुणवत्ता को लेकर अपनी अलग पहचान बनाए रखने में सफल रहा है ,,

यहां की मिठाइयां जिले के साथ साथ पुरे प्रदेश में लोगो को रास आ रही है ।।।

बंसल स्वीट्स के संचालक दुर्गा प्रसाद अग्रवाल ने बताया कि, धनतेसर , दीवाली की सारी त्यारी पूरी कर ली है , दुर्गा प्रसाद अग्रवाल ने बताया हमारे यहां शुद्ध देसी घी से बनी मिठाइयां, स्पेशल ड्राईफ्रूट्स एवं नमकीन की भरपूर रेंज उपलब्द है । हमारी महसूर मोतीचूर लड्डू , काजू कतली, मूंगदाल बर्फी , चंद्रकला , गोंदलड्डू, बेसनलडडू, मिल्केक , कलाकंद, बालूशाही , सोनपापड़ी, डोडा बर्फी , स्पेशल पिन्नी, गुलाब जामुन, रसभरी, छेना टोस्ट , नारियल लड्डू , एवं काजू के विभिन्न मिठाईयां तथा स्वयं की डेयरी से उपलब्ध दुग्ध से बनी शुद्ध खोए व छेना से बनी मिठाइयां उपलब्ध है , साथ ही स्वीट्स गिफ्ट पैक , तरह तरह की नमकीन के भरपूर रेंज , और स्पेशल ड्रायफ्रूट्स गिफ्त पैक की विशाल रेंज फैंसी बॉक्स के साथ उपलब्ध है ..!!

anil sahu
Author: anil sahu

जिला प्रतिनिधि सूरजपुर

best news portal development company in india
क्या गुजरात में आप की मौजूदगी से भाजपा को फायदा मिला?
  • Add your answer
99 Marketing Tips