शुरूवात, कबड्डी प्रतियोगिता हुआ प्रारंभ, खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम

CG आजतक न्यूज

सुरजपुर अनिल साहू

सूरजपुर_ पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज श्री अंकित गर्ग के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री आई कल्याण एलिसेला के द्वारा अवैध गतिविधियों के खिलाफ लगातार कड़ी कार्यवाही करवाई जा रही है। इसी क्रम में नशा मुक्ति, जुआ-सट्टा, गांजा-नशीली दवाएं सहित अन्य अवैध गतिविधियों एवं साइबर अपराध से बचाव हेतु जागरूकता फैलाने के लिए *सजग सूरजपुर* अभियान चलाया जा रहा है। जिसकी शुरूवात खेल से युवाओं को जोड़ने के लिए कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जो जिले के सभी थाना-चौकी क्षेत्र में कराया जायेगा। इसी तारतम्य में गुरूवार, 24 अगस्त को चौकी खड़गवा पुलिस के द्वारा केरता स्टेडियम ग्राउण्ड में कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शोभराज अग्रवाल के मार्गदर्शन में चौकी खड़गवां पुलिस द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में चौकी क्षेत्र के 12 गांव मानपुर, माढ़ीडांड, खड़गवां, सुखदेवपुर, मीडिल स्कूल केरता, बोझा, झिंगादोहर, केरता, मायापुर-2, माडीडांड, पम्पापुर, धरमपुर व चंदरपुर की टीमों के कुल 120 खिलाड़ियों ने भाग लिया। एसडीओपी प्रतापपुर अमोलक सिंह की मौजूदगी कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। कबड्डी प्रतियोगिता में विजेता ग्राम झिंगादोहर व उपविजेता ग्राम सुखदेवपुर की टीम रही, विजेता एवं उपविजेता को ट्रॉफी तथा अन्य सभी खिलाड़ियों को मेडल प्रदाय कर सम्मानित कर उनका मनोबल बढ़ाया गया।

 

*युवाओं व ग्रामीणों में दिखा खेल के प्रति उत्साह।*
सूरजपुर पुलिस के सजग सूरजपुर अभियान के बैनर तले आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता में भाग लेने वाले युवा व ग्रामीणों में इस आयोजन को लेकर खासा उत्साह देखा गया। कई खिलाड़ियों ने कहा कि पुलिस का यह आयोजन हमें खेल, स्वास्थ्य एवं सुरक्षा के प्रति जागरूकता को लेकर प्रोत्साहित करता है और पुलिस से जुड़ने का अवसर देता है। निश्चित ही इस आयोजन से युवा और ग्रामीण पुलिस के और नजदीक आयेंगे। वहीं टूर्नामेंट के दौरान मैचों में काफी जोश देखने को मिला, हजारों की संख्या में छात्र-छात्राएं, युवा और ग्रामीणों ने मैचों का आनंद लिया और खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। पीटीआई संजय साहू, सुशील एक्का व गोविन्द धु्रव ने निर्णायक की भूमिका निभाया।
इस दौरान थाना प्रभारी प्रतापपुर किशोर किस्पोट्टा, चौकी प्रभारी खड़गवां बृजकिशोर पाण्डेय, प्राचार्य प्रेमसाय पैंकरा, एएसआई धनंजय पाठक, कृष्ण कुमार सिंह, ग्राम माडीडांड सरपंच घासीराम, सुखदेवपुर सरपंच सुखदेव सिंह, प्रधान आरक्षक संजय यादव, विनय किस्पोट, आरक्षक श्याम सिंह, कृष्णकांत पाण्डेय, राकेश कुमार, विमल तिर्की, विकास सिंह सहित कई ग्रामों के ग्रामीणजन व स्कूली छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

anil sahu
Author: anil sahu

जिला प्रतिनिधि सूरजपुर

best news portal development company in india
क्या गुजरात में आप की मौजूदगी से भाजपा को फायदा मिला?
  • Add your answer
99 Marketing Tips